गोपालगंज : सिर्फ होमगार्ड के  Bhaरोसे था भीड़ का नियंत्रण, इसलिए हुई हिंसा

सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी ने सरकार को ठहराया दोषी
धरना में जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, जिला प्र•ाारी सुbhaष सिंह तोमर व अन्य कुछ नेताओं की अनुपस्थिति नहीं होने से गुटबाजी समेत तरह तरह के कयास
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क .गोपालगंज. बिहार कथा न्यूज नेटवर्क .गोपालगंज. गोपालगंज में सोमवार को बीजेपी पार्टी के विधायकों ने अम्बेडकर चौक पर धरना दिया. धरना के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन पर जम कर अपनी  bhaड़ास निकाली. नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन की गलत नीतियों के कारण मूर्ति विसर्जन के दिन कई जगहों पर साम्प्रदायिक हिंसा की घटनायें हुई हैं.सदर विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि जान बूझ कर दूसरे पक्ष के लोगों ने भीड़ पर पथराव किया लेकिन ऐसी घटना को रोकने के लिए मौके पर सिर्फ होमगार्ड के जवानों को ही तैनात किया गया था. घटना के बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी लेकिन पुलिस उन्हें जेल से भेजने से पूर्व दो दिनों तक प्रताड़ित करती रही.विधायक ने कहा जिला प्रशासन अगर निर्दोष लोगो को रिहा नहीं करेगी तब पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी. धरना में पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी, सदर विधायक सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com