गोपालगंज : पीट-पीट कर महिला की हत्या में बाप बेटे को दस वर्षों का कारावास
गोपालगंज Biharkatha.com. पैसा की लेन- देन के विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम विनोद प्रसाद सिंह की अदालत ने पिता-पुत्र को दोषी पाते हुए दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर दो माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. न्यायालय की ओर से सजा सुनाये जाने के बाद पिता-पुत्र को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रामदास बगही गांव में 23 नवंबर, 2013 में पैसा के लेन- देन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने फुलपति देवी और इनकी गोतनी प्रतिभा देवी पर जानलेवा हमला किया था. इलाज के दौरान प्रतिभा देवी की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला फुलपति देवी के बयान पर हंसनाथ मिश्र, इनके पुत्र ओमप्रकाश मिश्र समेत तीन लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस ने मामले की गहन अनुसंधान करने के बाद कोर्ट में अंतिम प्रतिवेदन सौंपा था. शुक्रवार को एडीजे तीन राम विनोद प्रसाद सिंह की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद सजा सुनायी. सरकारी वकील उपेंद्र राय तथा बचाव पक्ष के कुमार अमरेश नंदन सिंह बहस में शामिल थे.
« राष्ट्रपति के इनकार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोकी फांसी की सजाएं (Previous News)
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed