आखिर क्यों खारिज किए गए नीतीष के चहेते अधिकारी

कभी विकास वैभव और शिवदीप लांडे की गिनती बिहार के काबिल पुलिस अधिकारियों में हुआ करती थी। जहां इनकी नियुक्ति होती अपराध दर में खुद बखुद कमी आने लगती। मगर नए निजाम में विकास वैभव को सेंटिंग में डाल दिया गया है और शिवदीप लांडे उपेक्षा से तंग आकर महाराष्ट्र जा रहे हैं।

आखिर ऐसा क्यों हुआ? कभी ये नितीश के चहेते अधिकारी थे आज ये ख़ारिज क्यों कर दिये गये। शिवदीप लांडे ने तो रोहतास में बॉर्डर पार कराने के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। क्या उस रिपोर्ट का कुछ हुआ? अगर कोई कार्रवाई होती तो क्या सारण के एसपी पर 20 रुपये के नोट का लायसेंस ट्रक वालों के नाम जारी करने का आरोप लगता? और रोचक तथ्य तो यह है कि खुलासा होने के बावजूद प्रशासनिक अमले में ऐसी चुप्पी रहती?

विकास वैभव तो खैर अलग किस्म के अधिकारी हैं वे अपने खाली वक़्त का इस्तेमाल अपनी क्रिएटिविटी को निखारने में कर रहे हैं। पुरातात्विक मसलों पर उनका बेहतरीन काम है। मुमकिन है बहुत जल्द इस मसले पर उनकी कोई किताब भी आ जाये। मगर सवाल ज्यों का त्यों है। यह सरकार अपने काबिल पुलिस अधिकारीयों को इस तरह उपेक्षित क्यों कर रही है? क्या इसलिए कि ये दोनों अधिकारी लालू जी के दरबार में हाजिरी नहीं लगाते?

टिप्पणियाँ
Diwakar Ghosh
Diwakar Ghosh Har jagah ,har bivag mai kabil officers, karmchari ki upekcha hoti hai ,kya kiya jaye

Bamshankar Kumar
Bamshankar Kumar sir ye mafia ka kiya dhara hai

Shubham Jha
Shubham Jha सटीक विश्लेषण

Anand Sharma
Anand Sharma नये गटबन्धन की नयी सोच में fit नहीं हैं ये अधिकारी….

शशि शर्मा
शशि शर्मा सही और ज्वलन्त सवाल!

Nageshwar Prasad Singh
Nageshwar Prasad Singh Bhai an Nitish jee ki chalti kahan hai

Vinay Singh
Vinay Singh नीतीश सरकार का यह कार्यकाल
साबित कर रहा है कि बिहार मे प्रशासनिक सुधार व विकास कार्य की सफलता मे पूर्व सरकार मे भाजपा का अहम योगदान था ।

Chandan Dwivedi
Chandan Dwivedi विकास वैभव को सेंटिंग में डालना उसी दिन तय हो गया था जिस दिन उन्होंने अशोक चौधरी और लालू यादव पर एफआईआर की थी। निःसंदेह दोनों अफसरों का अपराध रोकने और किसी भी मामले में जांच और कार्रवाई का अलग अंदाज़ रहा है। सरकारें ऐसे अफसरों को अक्सर सेंटिंग में ही डालती रही हैं।

Awanish Sharma
Awanish Sharma सही तरह से कानून लागू करना

Kumar Pratyush
Kumar Pratyush आप को सब पता है फिर भी आप कभी कभी गलत दिशा मे गेन्दबाजी कर देते है।।।अच्छे अधिकारियो का यही हाल हुआ है हमेशा।।।।

Anil Kumar Jha
Anil Kumar Jha ई तो साला होना ही था !!

Priyadarshan Sharma
Priyadarshan Sharma सही पकड़े हैं … लालू चालीसा न गाने की कुछ तो कीमत “बिहार” को चुकानी होगी

Manoj Kumar Singh Singh
Manoj Kumar Singh Singh Kyo ki satta chara khor ke pas hai,

Jai Kumar Singh
Jai Kumar Singh बहुत जल्द नीतीश बाबु को झटका लगने वाला है। समय अभी भी पूरी तरह नहीं निकला है #नीतिश_सरकार #नीतिश_कुमार जन भावना को समझने की कोशिश करें और ऐसे जाँबाज बहादूर अधिकारी को ससम्मान बिहार में रोक कर रखें।

संजय शर्मा
संजय शर्मा हर विभाग का बेईमान अपने क्रिया-कलाप से ईमानदार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परेशान करता रहता है ! सुशासन की स्थिति राष्ट्रपति शासन की ओर मुँह घुमाए खड़ी है ! प्रबल इच्छा रखते हुए भी दोनों [ भाजपा-नितीश] प्रेमालाप नहीं कर रहे ! बिहार रोज हार रहा है किस्तों में !

Haresh Kumar
Haresh Kumar Nitish Kumar पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और उन्हें अपराधियों के खिलाफ काम करने का जनादेश मिला था, लेकिन इस बार वो Lalu Prasad Yadav के साथ हैं और जनादेश भी उलटा है। ज्याद विश्लेषण की जरूरत है नहीं। ऐसा नहीं है कि पिछली बार बड़े स्तर के अपराधऔर देखें

Tushar Kant
Tushar Kant जिस दिन से नीतीश कुमार ने लालू यादव का दामन थामा है , उसी दिन ये लग गया था कि बिहार फिर से फिसड्डी बनने जा रहा है .नीतीश का हाथ थामकर चुनाव की नैया पार लगते ही अपने बेटों को उपमुख्यमंत्री , मंत्री और बेटी को सांसद बनवा कर नीतीश को अब ऐसी जगह भिजवाने का पुख्ता इंतजाम लालूजी ने कर दिया है कि जहाँ प्यास लगने पर दूर-दूर तक पानी नहीं मिलने वाला है .





Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • कोसी में रहना है तो देह चलाना सीखो !
  • पटना फ्लाईओवर के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ
  • प्रेम का नया वर्जन
  • ऑपरेशन थियेटर में बापू के दुर्लभ चित्र
  • पुरुष के मन की वासना को मार देता है भारतीय नारी का सौंदर्य
  • रोकड़ नहीं.. यूपीआई सही..
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com