70 साल से अधिक उम्र के लोगों को अल्जाइमर्स का खतरा,40 लाख भारतीय भी पीड़ित

नई दिल्ली। विशेषज्ञों के अनुसार उम्रदराज लोगों, खासतौर पर 70 साल से अधिक आयु के लोगों को अल्जाइमर्स बीमारी का खतरा अधिक होता है जिसमें याददाश्त धीरे धीरे चली जाती है और छोटे छोटे काम करने की क्षमता भी प्रभावित हो जाती है। इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ जी प्रसाद राव ने कहा, भारत का परिदृश्य लगभग पश्चिमी देशों की तरह ही है। बुजुर्ग लोगों को जहां अल्जाइमर्स से प्रभावित होने का जोखिम अधिक होता है, वहीं कुछ मामलों में आनुवांशिक कारण भी काम करते हैं। राव के अनुसार कई बार अल्जाइमर्स के साथ वस्क्युलर डिमेंशिया भी होता है लेकिन दोनों अलग अलग रोग हैं। दुनियाभर में आज डॉक्टर और स्वास्थ्य संगठन विश्व अल्जाइमर्स दिवस मना रहे हैं। अल्जाइमर्स डिसीज इंटरनेशनल (एडीआई) द्वारा जारी विश्व अल्जाइमर्स रिपोर्ट के अनुसार 2015 में दुनिया के दस देशों में लाखों की संख्या में लोग डिमेंशिया से पीड़ित थे जिनमें चीन में 95 लाख, अमेरिका में 42 लाख, भारत में 41 लाख और जापान में 31 लाख लोग इस समस्या से ग्रस्त पाये गये। दिल्ली के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुनील मित्तल के अनुसार, दुनियाभर में 4.4 करोड़ लोग किसी न किसी तरह के डिमेंशिया के साथ जी रहे हैं। इनमें 40 लाख से अधिक भारतीय भी हैं। इस तरह से डिमेंशिया एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन गया है।






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com