Sunday, September 18th, 2016
जानिए क्यों खास हैं इस बार का नवरात्र, थावे में खास तैयारी
गोपालगंज : भारतीय संस्कृति में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. थावे में विशेष अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. नौ दिनों तक चलनेवाली नवरात्र में में दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कदमाता, कत्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. आम तौर पर शारदीय नवरात्र नौ दिवसीय होती है. तिथि घटने पर कभी-कभी आठ दिन की हो जाती है, परंतु इस बार शारदीय नवरात्र दस दिन तक चलेगी. एक सेRead More