हे राम! पुलिस से बचने औरत बन कर बेचता था शराब
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। शहर की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके कारनामे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई में कोई शख्स इस तरह का काम कर सकता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेन्द्रू के रानीघाट से एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो रात में महिला बनकर सराब बेचने का काम करता था। पुलिस की माने तो उन्हें सूचना मिली की एक शख्स औरत की वेशभूषा में लोगों को रात में शराब बेचने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शख्स के पास से पांच बोतल शराब के साथ फर्जी वोटर आई कार्ड सहित कई स्टांप मिले हैं। पकड़े गए आरोपी का कहना है कि वह दिन में फर्जी वोटर आईकार्ड बनाने का काम करता था और रात में शराब बेचता था। उसने बताया कि वह बंगाल से शराब लाकर यहां बेचने का काम करता था। ज्ञात हो कि बिहार में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए कई लोग चोरी छुपे यहा पर सराब बेचने का काम कर रहे हैं। जिन्हें समय-समय पर पुलिस छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed