शहाबुद्दीन के साथ दिखने वाले जदयू विधायक को पार्टी ने थमाया नोटिस

girdhari-yadav
पटना। आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के जेल से रिहा होते ही उन्हें लेने पहुंचे आरजेडी विधायक गिरिधारी यादव मुसीबत में फंस गए हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर गिरिधारी को चेतावनी देते हुए कहा था कि पार्टी शहाबुद्दीन के साथ उनकी मौजूदगी को लेकर कार्रवाई पर विचार कर रही है। बता दें कि गिरिधारी बांका जिले के बेलहर से विधायक हैं। उनका शहाबुद्दीन से पुराना रिश्ता बताया जाता है।
ये पूछा कारण बताओ नोटिस में जेडीयू विधायक गिरिधारी यादव को दिए गए कारण बताओ नोटिस में पूछा गया है कि शहाबुद्दीन की रिहाई के समय आप वहां कैसे पहुंच गए। यह भी पूछा गया कि जब शहाबुद्दीन सीएम नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे थे तब आप ने जवाब देने के बजाय चुप्पी क्यों साध ली।
बाहर निकलते ही कहा लालू मेरे नेता, नीतीश पर साधा निशाना
भागलपुर जेल से बाहर आते ही मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि लाल यादव मेरे नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री हैं। इसके बाद शहाबुद्दीन ने भी नीतीश पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि नीतीश जननेता नहीं हैं। इस अप्रत्याशित विरोध में शहाबुद्दीन को आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का भी साथ मिल गया है। रघुवंश ने दावा किया है कि वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ थे। इसके पहले, नीतीश कुमार ने पार्टी के सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई। इसमें प्रदेश चीफ वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री ललन सिंह और विजेंद्र यादव मौजूद थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com