रुपये का बंडल देख डोल गई क्लर्क की नीयत
मुजफ्फरपुर. रुपये का बंडल दबाने पर सिकंदरपुर महादलित बस्ती के लोगों ने मंगलवार को सिकंदरपुर पावर सबस्टेशन पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान कर्मी सबस्टेशन में ही छिपे रहे और भीड़ दरवाजे व खिड़की पीटती रही। हंगामे से करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हंगामे की सूचना मिलने पर अखाड़ाघाट ओपी के प्रभारी सफीर आलम व नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के बाद बिजली बिल वसूली के हिसाब का मिलान किया। काउंटर में 16 हजार रुपये अधिक मिले। इसके बाद काउंटर क्लर्क को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। लोगों ने बताया कि बिनोद मल्लिक की पुत्री बबिता और प्रीती सबस्टेशन के पास खेल रही थी। काउंटर की खिड़की से कारीब 10 फीट की दूरी पर दोनों को रुपये का बंडल मिला। बंडल काउंटर पर बैठे क्लर्क मनीष को दिखाया। उसने रुपये का बंडल रख दोनों बच्ची को भगा दिया। दोनों ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बतायी। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों को बताया तो सभी सबस्टेशन पर जुट गये। भीड़ बढ़ती देख मनीष 2500 रुपये लौटाने को राजी हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि बच्चियों को एक लाख रुपये से अधिक मिले थे। with thanks from livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed