रातभर चोरों के साथ लुकाछिपी खेलते रहे पुलिस और ग्रामीण
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
सिवान/रघुनाथपु। स्थानीय थाना क्षेत्र के पंजवार गांव से नबी अहमद की दरवाजे से रबिवार की रात करीब बारह बजै आस पास हिरो होण्डा गलैम्बर मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली । वही पुलिस गश्ती के दौरान चोरों ने मोटरसाइकिल पुलिस की गाड़ी देख पंजवार गांव की दक्षिण मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल छोड कर भाग निकला । पुलिस ने मोटरसाइकिल देख बरामद कर ली । उसे बिना तेल की मोटरसाइकिल होने की हालत में पुलिस ने सितलपुर गाव के अच्छेलाल बीन के दरवाजे पर घर मालिक को जगा कर लगी दिया । वही चोर भी पुलिस के फिराक मै लगे रहे बिना तेल मोटरसाइकिल डगरा कर किसके यहा रखी है । इसकी सुचना चोर को लगते ही ।।अच्छेलाल बीन को सोते अवस्था देख कर इनके दरवाजे से फिर एक घंटे।के अन्दर मोटरसाइकिल चोरी कर ली । पुलिस गस्ती से लौटने के बाद अच्छेलाल के दरवाजे पर मोटरसाइकिल नही देख भडक गयी ।पुछने लगी की गाडी कहा गयी अच्छेलाल की पुरा परिवार पुलिस से सहम गया । पुलिस ने जब दबाव बनाया तो अच्छेलाल की लाठी व डंडा व लाईट के साथ मोटरसाइकिल खोजने निकल पडे । वही चोरो द्वारा मोटरसाइकिल की तेल लोगों को जगा कर मागने क सुचना मिलने के साथ अच्छेलाल का परिवार अमहरा गांव की तरफ बढा। चोरों ने लोगो की आगे देख लाईट की फोकस देख कर मोटरसाइकिल छोड कर फिर भाग निकला । और मोटरसाइकिल दो तीन घंटा बाद सितलपुर गांव पहुची. और पुलिस को अच्छेलाल बीन ने सुचना दी । तब पुलिस व अच्छेलाल ने राहत की सास ली। उधर जब सुबह हुई तो मोटरसाइकिल मालिक ने अपनी मोटरसाइकिल नही होने की सुचना स्थानिय पुलिस को दी पुलिस ने मोटरसाइकिल सितलपुर में होने की सुचना दी तब जाकर मालिक ने भी राहत की सास ली. इस प्रकार की बारह बजे रात से चार बजे सुबह तक चोर ,पुलिस ,व ग्रामिण के बिच लुका छिपी की खेल चलता रहा । थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया की मोटरसाइकिल पंजवार की बतायी
नहर में मिला अज्ञात शव
सीवान/रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नहर में एक अज्ञात शव सोमवार को दोपहर के करीब दिखी जिसकी सुचना पुरे गांव में आग की तरह फैल गई।सुचना मिलते ही प्रशाशन मौके पर पंहुचा व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है की किसी पुरुष का का शव सोमवार को देखा गया जो देखने से ऐसा लगता है की उक्त शव कई दिन पुराना है जो तैरते हुए आया है। शव किसका है कैसा है पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया की शव की हालात देख पहचान करना संभव नहीं है शव बहुत पुराना है जो सड़ गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed