ये क्या! शहाबुद्दीन के साथ खड़ा दिखा पत्रकार राजदेव हत्याकांड का संदिग्ध
सीवान। जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव हत्याकांड का संदिग्ध मो. कैफ भी देखा गया। वह सीवान में हुए शक्ति प्रदर्शन में शामिल था जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कैफ समेत अन्य संदिग्धों के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया गया है। कैफ को पूर्व सांसद के साथ घूमते हुए भी देखा गया है। 7 सितंबर को पटना हाईकोर्ट द्वारा तेजाब हत्याकांड में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद से सीवान में आतिशबाजी का दौर चला। अति उत्साही समर्थकों ने जेल से छूटने के दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसमें कैफ और उसके साथी भी शामिल थे। स्वागत के दौरान सड़क व ट्रैफिक पर कब्जे को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इन सारी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस इसकी मॉनिटरिंग कर रही है। सभी गतिविधियों व घटनाओं को आधा दर्जन थाने की स्टेशन डायरी में दर्ज करने की बात एसपी ने बताई है। सीवान एसपी ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में मो. कैफ, जावेद व जिम्मी की भूमिका की जांच की गई है। इसमें हत्याकांड में उनके शामिल होने की बात स्पष्ट है। पुलिस पुख्ता सबूत व अन्य तथ्यों को एकत्र कर रही है, ताकि इन सभी को न्यायालय से लाभ नहीं मिल सके। उन्होंने बताया कि इन तीनों पर कार्रवाई करने के लिए शिकंजा कसने का अभियान जारी है। इनकी गिरफ्तारी से पत्रकार हत्याकांड में अहम जानकारी व खुलासे की संभावना है।
इधर पूर्व सांसद के सीवान आने के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट है। जिले की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सीवान एसपी सौरभ कुमार साह राज्य सरकार को हर गतिविधि की रिपोर्ट भेज रहे हैं। भागलपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर छूटने के बाद व सीवान में शहाबुद्दीन के स्वागत, आतिशबाजी व बयानबाजी तक कि रिपोर्ट अलग से सरकार को भेजी गई है। जिले के सभी थाने को अलर्ट करते हुए कानून उल्लंघन के मामले में कड़ाई से निपटने का आदेश दिया गया है। एसपी ने कहा कि आम जनता निर्भीक रहें, किसी भी गैर कानूनी गतिविधि से कड़ाई से निपटा जाएगा। लाइव हिंदुस्तान से साभार
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed