बच्चों में बोलने की दिक्कर का कारण बताएगा नया कंप्यूटर
बोस्टन। बोलने और शब्दों का उच्चारण न कर पाने की परेशानी से जूझ रहे बच्चों के लिए एमआईटी के शोधकर्ताओं ने एक नई कंप्यूटर प्रणाली विकसित की है। यह प्रणाली नन्हें बच्चों में इन विकारों की जांच करेगी और विशेष निदान भी बताएगी। बोलने और भाषा संबंधी विकार से पीड़ित बच्चों पर शुरू में ही ध्यान दिया जाए तो बाद में उनकी परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। बहरहाल, एक अध्ययन के मुताबिक, अनुमानित तौर पर 60 प्रतिशत ऐसे बच्चों की समस्या को केजी या इसके बाद तक कोई समझ नहीं पाता है। अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्ट्टियूट आॅफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पीटल के (एमजीएच) इंस्ट्टियूट आॅफ हेल्थ प्रोफेशन को उम्मीद है कि नई कंप्यूटर प्रणाली से इस स्थिति में बदलाव आएगा। प्रणाली के तहत बच्चे की कहानी कहने की कला का परीक्षण लिया जाएगा जिसमें आवाज को विश्लेषण के लिए रिकार्ड किया जाएगा। इसमें चित्रों की एक श्रृंखला के साथ उन्हें एक कहानी सुनाई जाएगी और फिर बच्चों से कहानी को अपने शब्दों में कहने को कहा जाएगा। एमआईटी में प्रोफेसर जॉन गुट्टाग ने कहा कि यहां विचार बहुत की उत्साहित करने वाला है जिसमें बेहद सरल और सहज उपकरणों की मदद से पूरी तरह से स्वचालित तरीके से जांच की जाएगी।
Related News
IRCTC आपको सीट चुनने की आज़ादी क्यों नहीं देता ?
क्या आप जानते हैं कि IRCTC आपको सीट चुनने की अनुमति क्यों नहीं देता है?Read More
Comments are Closed