गोपालगंज : पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर लोहा चौधरी, अपराधियों में हड़कंप
थावे के रामचंद्रपुर में कारबाइन के साथ पुलिस ने दबोचा, चोरी की होंडा साइन बाइक व कारतूस बरामद
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज । कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगस्टर लोहा चौधरी आखिर पुलिस के गिरफ्तर में आ ही गया। पुलिस ने कारबाइन और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। लोहा चौधरी की गिरफ्तारी से आपराधिक गैंग में हड़कंप मच गया है। गैंग के अन्य सदस्य फिलहाल भूमिगत हो गये है। हालांकि उनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से बीती रात में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कारबाइन, नौ एमएम की चार कारतूस, तीन मोबाइल फोन, चोरी की होंडा साइन बाइक बरामद की गयी है।
फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा के रहनेवाले स्व जंगली चौधरी का बेटा योगेंद्र यादव उर्फ लोहा चौधरी पर हत्या, लूट, डकैती, मुठभेड़ जैसे कई कांड दर्ज थे। वैसे लोहा चौधरी की अदावत रामाशंकर चौधरी से होना बताया जाता है। पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि थावे थाना कांड सं-130/16, फुलवरिया थाना कांड संख्या – 12/2000, 48/2015, 159/14 भोरे थाना कांड संख्या – 11/15 तथा 75/2006 के मामलों में तलाश थी। हथियारों के साथ थावे के रामचंद्रपुर में उसे देखे जाने की सूचना मुखबिरों ने दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
कहां से पहुंचा कारबाइन, तलाश में पुलिस
लोहा चौधरी के पास कारबाइन कहां से आया इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। पुलिस को आशंका है कि लोहा चौधरी हथियार की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल उसके पास से बरामद किये गये मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाल कर इस मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस लगी हुई है।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को बताया कि लोहा चौधरी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहा चौधरी को दबोचने में सफलता पायी है। जो काबिले तारिफ है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed