सीवान में दर्दनाक हादसा : बोलेरो-बाइक की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत
तेज रफ्तार का तांडव
प्रवेज अख्तर, तरवारा/सीवान। () जी बी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित आश्रम के पास शन्विावर को एस एच 73 पर बोलेरो व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तरवारा पुरानी बाजार निवासी ग्यासुदीन शाह के 25 बर्षीय पुत्र फिरोज आलम उर्फ लालबाबू शाह व मुचुन शाह के 16 बर्षीय पुत्र मोहम्मद रेयाज हुसैन उर्फ मुगुन की मौत घटना स्थल पर हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। जबकि इसी गांव के गुलबहार शाह के 17 बर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीर शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल मोहम्मद नसीर शाह को ईलाज तरवारा बाजार स्थित डॉ सुरेंदर प्रसाद के यहाँ भर्ती करवाया जहां पर ईलाज चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिबार की अहले सुबह पुरानी बाजार तरवारा गांव निवासी ग्यासुदीन शाह के पुत्र फिरोज आलम उर्फ लालबाबू शाह, मुचुन शाह के पुत्र रेयाज शाह उर्फ मुगुन शाह तथा गुलबहार शाह के पुत्र मोहम्मद नसीर शाह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तरवारा से कर्णपुरा बाजार के तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही बोलोरो में सीधी टक्कर हो गई जिससे दोनों चचेरा भाई की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे सवार पड़ोसी मोहम्मद नसीर शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटित घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ कर मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, स. अ. नि. नकुल प्रसाद, सराय ओपी प्रभारी फेराज हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुच कर इस घटना की सुचना बरिय पुलिस पदाधिकारी सिवान व महाराजगंज बीडीओ रबी कुमार, सीओ रबी राज व एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को दी। सुचना मिलने के बाद घंटो बिलंब से महाराजगंज सीओ रबी राज व बीडीओ रबी कुमार मौके पर पहुचे तब तक दोनों मृतकों का शव व दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन सड़को पर पड़े रहे जिससे घंटों जाम हो गया। घंटों देरी से पहुचे महाराजगंज प्रखंड प्रसासनिक पाधिकारी ने मौजूद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार व पीड़ित परिजनों से वार्ता कर आपदा प्रबंधन के अंतर्गत दोनों मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए 24 घंटे के अंदर देने की घोषणा किया। घोषणा के तुरंत बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्मार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया। इस संंदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया पीड़ित परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed