वशिष्ठ नारायण सिंह को बिहार जदयू की दूसरी बार कमान

निर्विरोध बिहार के जदयू अध्यक्ष निर्वाचित
पटना (biharkatha.com)। राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह फिर से निर्विरोध बिहार के जदयू अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी जनार्द्धन प्रसाद सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह के फिर से निर्विरोध जदयू की बिहार इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें पटना स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में प्रमाण पत्र सौंपा। जनार्द्धन ने बताया कि चूंकि इस पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन यानि कल तक उम्मीदवार के तौर पर मात्र वशिष्ठ नारायण सिंह का नामांकन प्राप्त हुआ था। ऐसे में उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह जो कि दूसरी बार लगातार इस पद के निर्वाचित हुए हैं ने पांच सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जदयू की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद दिसंबर 2010 में पहली बार वशिष्ठ इस पद पर आसीन हुए थे। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निर्वाचन को कल पटना के रव्रिंद भवन में आयोजित होने वाली जदयू की राज्य परिषद की बैठक में अनुमोदन प्रदान किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और जदयू के अन्य सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह के फिर से जदयू का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पित कर और पुष्पगुच्छ भेंटकर बधायी दी।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com