चंदाबाबू के लिए पसीजा एक बाहुबली का दिल, हर महीने देंगे दस हजार, केस लड़ने एक लाख
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। शहाबुद्दीन की जमानत से जहां बिहार की राजनीति में घमासान मचा है, वहीं तेजाब हत्याकांड में अपने तीन बेटों को खो चुके चंदाबाबू के लिए बिहार के बाहुबली रहे सांसद पप्पू यादव का दिल पसीज गया है। उन्होंने अपने फेसबुपर की टाइम लाइन पर यह लिख कर घोषणा की है कि चंदा बाबू शहाबुद्दीन के केस में अपील करें। इसके लिए वे एक लाख रुपए देंगे तथा हर महीने खर्च के लिए दस हजार रुपए प्रतिमाह भी देंगे। सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार में क्रिमिनलों का दौड़ आरम्भ हो गया है। सांसद ने सहरसा मेें आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहाबुद्दीन के छूटने के बाद स्पष्ट हो गया है कि आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी में क्रिमनलों को लेकर होड़ सी मची है। उन्होंने कहा कि लालू जैसे धृतराष्ट्र नेता और नीतीश कुमार जैसे सत्ता लोभी नेता के हाथ में बिहार का भला होने वाला नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि अगर लालू सीएम नीतीश कुमार को शहाबुद्दीन का डर दिखाएंगे तो नीतीश के पास भी कई क्रिमिनल हैं। समय आने पर नीतीश कुमार उसका उपयोग लालू के विरोध में कर सकते हैं।
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed