गोपालगंज जहरीली शराब कांड शराब प्रतिबंध की विफलता नहीं
नीतीश कहा, इस तरह की घटनाएं शराब प्रतिबंधित राज्यों में भी हुर्इं
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में गोपालगंज में हुए जहरीले शराब कांड को शराब पर प्रतिबंध की विफलता मानने से इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह की घटनाएं ऐसे राज्यों में भी हुई हैं जहां शराब पर प्रतिबंध नहीं है। शराब प्रतिबंध पर आयोजित एक कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि गोपालगंज में जहरीले शराब कांड को देखते हुए शराब प्रतिबंध विफल हो गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश और ओड़िशा में ज्यादा बड़े जहरीले शराब कांड हुए हैं जहां शराब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पिछले वर्ष अप्रैल में बिहार में पूर्ण शराबबंदी की खूबियां गिनाते हुए कुमार ने कहा, राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों (शराब प्रतिबंध) से पीछे नहीं हटा जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और मीडिया की खबरों के आधार पर पिछले महीने गोपालगंज कांड की जांच के उन्होंने आदेश दिए।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed