स्पेशल ट्रेनों में जनरल टिकट पर भी यात्रा

spl trainराजेश कुमार राजू, सीवान/ पटना। स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने पर अब निराश होने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी स्पेशल ट्रेन में जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने 12 जुलाई को ही सभी जोनल मुख्यालयों को निर्देश भेज दिया है। रेलवे के इस आदेश के लागू होते ही यात्री स्पेशल ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों की तरह जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए जोन को स्वतंत्र कर दिया गया है। रेलवे के नियमों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी के टिकट की दर सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक होती है। नई व्यवस्था के तहत जोन स्तर पर बदलाव होने से सामान्य सुपरफास्ट, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित टिकट की दर पर ही यह संभव होगा। इस निर्णय से आम यात्रियों को काफी फायदा पहुंचने वाला है।
वसूलते थे मोटी राशि
जानकारी नहीं होने के कारण यात्री जनरल बोगी में आरक्षण नहीं कराते थे। इस कारण इनकी अधिकांश सीटें खाली ही रह जाती थीं। वहीं, बगैर आरक्षण टिकट के यात्रा करने वाले लोगों से मोटी राशि वसूल की जाती थी। रेलवे के इस नए नियम के तहत अब त्योहार के मौसम में यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी।






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com