सीवान में शादी की आर्केस्टा में विधायक श्याम बहादुर सिंह का कमरतोड़ डांस
वीडियो को लेकर जदयू ने विधायक से स्पष्टीकरण मांगा
राजेश कुमार राजू
सीवान। बिहार में सीवान के बड़हरिया से जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक शादी के आयोजन में लड़कियों के साथ नाचते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़हरिया के सरहिया गांव में एक हार्डवेयर व्यवसाई के घर बारात आई थी, जहां सिंह को भी निमंत्रण दिया गया था। आॅर्केस्ट्रा देखते ही श्याम बहादुर मूड में आ गए और वहीं नाच रहीं लड़कियों के साथ नाचना शुरू कर दिया। नाचने का वीडियो जारी होने पर अपनी पार्टी के विधायक श्याम बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बताया कि उक्त वीडियो को लेकर श्याम बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आलोक ने कहा कि किसी पारिवारिक कार्यक्रम खासतौर पर शादी समारोह में नाचना गलत नहीं है। उन्होंने इस बात से इंकार किया उक्त विधायक शराब के नशे में नाच रहे थे। उन्होंने हालांकि यह कहा कि सार्वजनिक जीवन में एक जनप्रतिनिधि को मर्यादा का पालन करना चाहिए।
नीतीश कुमार के चहेते विधायकों में से एक श्याम बहादुर इससे पहले भी अपनी रंगीन-मिजाजी की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। इसी तरह के उनके कई विडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह कहीं निजी तो कहीं सार्वजनिक कार्यक्रम में ठुमके लगाते दिख रहे हैं। एक बार वह हाथी से विधानसभा पहुंचकर खबरों में आ चुके हैं। बिहार में शराबबंदी से पहले भी उनका एक विडियो आया था, जिसमें वह बुरी तरह नशे में थे। बड़हरिया के इस नए वीडियो में भी उनके नशे में होने का दावा किया जा रहा है। तीसरी बार विधायक बने श्याम इस वीडियो में कहीं-कहीं अश्लील इशारे भी कर रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि वह शराब और नाच के पुराने शौकीन हैं।
विधायक का दावा, वीडियो पूराना
वहीं, श्याम बहादुर सिंह ने कल टीवी चैनलों पर दिखाए गए उक्त वीडियो को गलत ठहराते हुए इसे दो साल पुराना बताया । उन्होंने कहा कि यह सब उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है । वह उक्त वीडियो के लिए पूर्व में क्षमा याचना कर चुके हैं । दिखाया गया वीडियो नया नहीं है। अगर कोई साबित कर दे कि वह नया वीडियो है तो वह बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुराने वीडियो के जरिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ वह मुकदमा दर्ज कराएंगे ।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed