सीवान में बड़हरिया के विधायक श्यामबहादुर सिंह ने मांगी 20 लाख की रंगदारी!

shayam bahadur singh JDU MLA badhadiya siwanराजेश कुमार राजू
सीवान (बिहार कथा)। बिहार के सीवान में पचरुखी चीनी मिल की नीलाम जमीन की खरीद-बिक्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिकित्सक डॉ विक्रम सिंह चौहान ने बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पचरुखी थाने में आवेदन दिया है। मामला चीनी मिल की तीन एकड़ जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि डॉ विक्रम सिंह चौहान ने विधायक श्यामबहादुर सिंह पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। रविवार की सुबह उन्होंने जमीन विवाद

नाच में डांस के पुराने शौकीन कहे जाते हैं विधायक श्याम बहादुर सिंह

नाच में डांस के पुराने शौकीन कहे जाते हैं विधायक श्याम बहादुर सिंह

में धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि सोची-समझी रणनीति के तहत मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। गलत आरोप लगानेवाले अपनी मंशा में सफल नही होंगे।
ज्ञात हो कि श्याम बहादुर सिंह आए दिन मीडिया के सुर्खियों में रहते हैं। अभी पखवाड़ा भी नहीं बीता जब एक आॅकेस्टा में बार बाला के साथ कमरतोड़ डांस करने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले वे विधानसभा में हाथी पर चढ़ कर जाने के लिए भी सुर्खियों बटोर चुके हैं। इतना नहीं कई विवादास्पद बयानों से भी श्याम बहादुर सिंह सुर्खियों में रहे हैं।    

सीवान में शादी की आर्केस्टा में विधायक श्याम बहादुर सिंह का कमरतोड़ डांस






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com