गोरियाकोठी में बारिश ने निगल ली सड़क!
मनेजर गुप्ता.गोरियाकोठी (सीवान)
गर्मी से त्रस्त लोगों के लिए भले ही बारिश ने राहत दी हो, लेकिन गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के मांझी बरौली पथ से आने जाने वालों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। झमाझम बारिश क्या हुई, यह सड़क तालाब में तब्दील हो बदल चुका है। जामो बाजार के स्टेट बैंक के सामने सड़क पर हमेशा पानी का जमावड़ा लगा रहता है। इस सड़क पर आए दिन इसी स्थान सड़क हादसे होते हैं। बाइक और गाडी वाले इस स्थान से इतना स्पीड से अपना गाड़ी चलाते है की बैंक तथा दुकान के अंदर तक पानी चला जाता है।जिससे आए दिन गाड़ी चालको और सड़क के दोनों ओर के दुकानदारो से कहासुनी होता रहता है। बैंक में पानी जाने और पानी के छींटे पड़ने से ग्राहक भी परेशान रहते हैं। इस तरह बीच बाजार में पानी जामा होने से खासा असर व्यसाय वाले पर पड़ता है।आस पास के पैदल आने वाले लोग बाजार में आने से कतराते है। पिछले साल ही बना मांझी बरौली पथ सभी जगह ठीक है ।लेकिन बिच बाजार में सड़क सतह नीच हो जाने से थोड़ी ही बारिश होने से पूरा बाजार का पानी इसी स्थान पर आ कर जामा हो जाता है। इसकी निकासी के लिए प्रशासन कुछ भी नहीं करता है। यहां पानी अपने आप सूखता है, तब तक लोक परेशान होते रहते हैं। यहाँ के स्थानीय व्यवसाई राजू गुप्ता रंजन गुप्ता, मोकिम आलम मंटू कुस्वाहा बबलू कुस्वाहा हरेन्द्र साह सुरेन्द्र प्रसाद मैनेजर कु अखिलेश कुमार जर्नाधर कुस्वाहा श्यामलाल शर्मा गुड्डू आलम काली सोनी इत्यादि लोग सड़क को पुन: निर्माण की मांग की है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed