सीवान की बेटी का अचूक निशाना, बनी बिहार झारखंड की बेस्ट फायरर

guthani kee monika bani best monika NCC cadet guthani siwan best in shottingएनसीसी के कमान्डेन्ट आफिसर एस बी सिंह ने दिया मोनिका को गोल्ड मेडल और नग
परवेज अख्तर (बिहार कथा)
गुठनी (सिवान)। बरौनी मे आयोजित थल सैनिक कैंप मे सात बिहार बटालियन एनसीसी की महिला कैडेट मोनिका मिश्र को बेस्ट फायरर का अवार्ड मिला है। बिहार व झारखंड कै कैडेटो के बीच हुई प्रतियोगिता मे इसे प्रथम स्थान मिला है।बता दें कि गुठनी स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज की दसवीं की छात्रा मोनिका गुठनी प्रखण्ड के सेलउर गाँव के कैलाश मिश्र की पोती और शंकर मिश्र की बेटी है।वह 17जून से 26जून तक काले कैम्प मे 600कैडेटो मे होनेवाली प्रतियोगिता मे फायरिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त की है। एनसीसी के 7 बिहार बटालियन छपरा के कमान्डेन्ट आफिसर एस बी सिंह ने गोल्ड मेडल और नगद पुरस्कार दिया ।इस मौके पर लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य महन्थ प्रसाद, एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार शिक्षक चंदा लाल, धीरेन्द्र कुमार धीरज, अमरेश जी ,मदन जी ,राजेंद्र प्रसाद सहित सभी शिक्षकों ने इसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किया ।वहीं प्रखण्ड प्रमुख कामोद नारायण सिंह ,उप प्रमुख रविन्द्र प्रसाद ,बिधान पार्षद प्रतिनिधि मनोज पाण्डेय, बिधायक प्रतिनिधि नवमीलाल पासवान ,पूर्वी गुठनी पंचायत के मुखिया शीला देवी समेत कई लोगों ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
आई जी जी बी सी में दो छात्राओं का सेलेक्सन
गुठनी की छात्राएँ एनसीसी मे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही है । एक ओर मोनिका मिश्र फायरिंग मे बिहार झारखंड चैम्पियन बनी है वही दूसरी ओर उसी विद्यालय की दो अन्य छात्राएँ भी इन्टरनेशनल ग्रूप गवर्मेन्ट बटालियन कम्पटीशन में शामिल होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शामिल होने वाली छात्राओं मे स्थानीय प्रखण्ड के सेलौर गाँव के अनूप कुमार दूबे की बेटी आकृति दूबे और दमोदरा गाँव के निवासी कृष्ण कुमार नाथ तिवारी की बेटी श्वेता कुमारी है। सेलेक्सन के बाद ये दोनों लड़कियाँ बरौनी ट्रेनिंग कैम्प मे जायेगी। इस मौके पर लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य महन्थ प्रसाद, एन सी सी शिक्षक संतोष कुमार सहित सभी शिक्षकों ने ईनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किए।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com