सीवान का ऐसा स्कूल: बरामदें में क्लास, खुले में पकता है बच्चों का निवाला

kushwahapur maktab basantpur siwan biharबिहार कथा
बसंतपुर (सिवान)। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर राजकीय प्राथमिक मकतब में पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए सरकार के बेहतर शिक्षा देने के नारे हवा-हवाई ही लगते हैं। कारण उन्हें बरामदे के अलावा पंचायत भवन में अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। वही उन्हें खुले में पकाया गया भोजन ही नसीब है। स्कूल के नाम पर महज एक ही कमरा है। उसका छत कई जगह टूटने से बच्चे धूप व बरसात के दिनों में बरामदे में ही पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। भवन निर्माण के लिए आसपास सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। बावजूद स्कूल हर स्तर पर उपेक्षा का शिकार है। बच्चों की संख्या अधिक होने से बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था सड़क के दूसरी तरफ पंचायत भवन में भी है। यही बच्चों के लिए खुले में खाना भी बनता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार स्थानीय अधिकारियों से समस्या के निदान की गुहार लगाई। बावजूद सब बेअसर रहा। खाने के समय स्कूल के बच्चों का सड़क पार करना भी खतरे से खाली नहीं है। हमेशा दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com