शौचालय के लिए महिला ने गिरवी रखा अपना मंगलसूत्र
सासाराम। सासाराम के बाराहखन्ना गांव की एक महिला ने घर में शौचालय बनाने के लिए अपना मंगलसूत्र गिरवी रख दिया जिसके बाद रोहतास जिला प्रशासन ने उसके प्रयासों को एक नई पहचान प्रदान करते हुए उसे संपूर्ण स्वचछता कार्यक्रम का ब्रांड एंबैसडर बनाया है। स्थानीय पंचायत ने बताया कि एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करते हुए फूलकुमारी पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पायी, दूसरा खेतिहर मजदूर होने के कारण उसके पति की आय भी मामूली है। पंचायत ने बताया कि उसने जरूरी धनराशि जुटाने के वास्ते मंगलसूत्र गिरवी रखने के समय परिवार के पुरुष सदस्यों के विरोध का डटकर मुकाबला किया।
रोहतास के जिलाधिकारी अनीमेश कुमार पराशर ने कहा, बुधवार को मैं और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कुमारी के घर पर उसके पति और ससुर की उपस्थिति में निर्माण कार्य के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अन्य को प्रेरित करने के लिए इस महिला को संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि यह शौचालय दस दिनों में बन जाए।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed