शादी के 21 दिन बाद शहीद हो गया पति, पत्नी की चीख से कांपा गांव
खगड़िया.प्रिया शादी के 21 दिन बाद ही विधवा हो गई। सोमवार को उनके पति दिवाकर औरंगाबाद और गया के सीमावर्ती जंगल में डुमरी नाला पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए। पति की मौत की सूचना मिलते ही वह चिल्लाने लगी। प्रिया की चीख सुन गांव के लोगों का कलेजा कांप गया। कभी वह अपने भाग्य को कोसती है तो कभी कहती है कि उनके बिना कैसे जी पाएगी। गांव की महिलाएं उसे चुप कराने में जुटी तो हैं, लेकिन उन्हें भी पता है भगवान ने इसे ऐसा दर्द दिया है, जिससे इसकी पूरी जिंदगी खाक में मिल गई है।
खत्म हो गया बुढ़ापे का सहारा
जवान बेटे की मौत से तनुकलाल तिवारी सदमे में है। रोते-रोते वे कई बार बेहोश हो गए। गांव के पुरुष उन्हें संभालने में जुटे हैं। तनुकलाल कहते हैं जवान बेटा तो चला गया अब उनकी चार बेटियों की शादी कैसे होगी। बुढ़ापे में कौन उनका सहारा बनेगा। इंसास, AK 47 और रॉकेट लांचर से नक्सलियों ने किया हमला, शहीद जवानों में सीवान के अलावा अधिकर बिहार व पंजाब में
गया नक्सली हमला अपडेट
- देर रात से ही चल रहा सर्च अभियान, घटनास्थल से एक इंसास, एक एके47 और एक राकेट लान्चर बरामद हुआ है।
- सोमवार की देर रात मेडिकल लाए गये दोनों घायल जवान की हालत खतरे से बाहर, मेडिकल सु्प्रिटेंडेंट ने दी जानकारी।
- गया-औरंगाबाद की सीमा पर नक्सली हमले में घायल तीन जवानों का पटना के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक जवान का बायां हाथ फैक्चर हो गया है जबकि दो जवानों के चेहरे पर बारूद के कारण इंजूरी आई है। इसमें एक जवान की बांई आंख में गहरी चोट है। सूजन आ गई है तथा देखने में परेशानी हो रही है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह ने बताया के तीनों जवान खतरे से बाहर हैं। जिस जवान का हाथ फैक्चर हो गया है उसकी सर्जरी करनी होगी।
- औरंगाबाद में शहीद दिवाकर की शादी इसी 27 जून को खगड़िया में हुई थी। शादी के बाद पहली बार वह ड्यूटी पर गया था। गोगरी का रहने वाला था, शहादत की सूचना पर दिवाकर की बहन बेहोश हो गई है।
सीआरपीएफ एडीजी की प्रेस कांफ्रेंस
- ADG सुनील कुमार ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे लिए चुनौती है। इंटरनल इन्क्वायरी करेंगे। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
- घटना सीपीआई माओवादी ने की है। गया खासकर औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा था।
- नक्सलियों के इस हमले में 10 कोबरा जवानों ने अपनी जान गंवा दी है।
- पांच कोबरा जवान घायल हैं, इनमें दो का इलाज गया में जब 3 का इलाज पटना में चल रहा है।
- बिहार सरकार ने मारे गए सीआरपीएफ कमांडो के परिवार वालों को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
- तीन अत्याधुनिक हथियार इन नक्सलियों के पास से बरामद हुआ है जो मारे गए।
नीतीश ने जताया दुख, 5 लाख मुआवजे की घोषणा
गया-औरंगाबाद सीमा पैर नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवानों की घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया। घायल जवानों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शहीद जवानों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख। 5 लाख बिहार सरकार की ओर से तुरंत और 20 लाख बीमा राशि मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के प्रधान सचिव को गया जाने और आवश्यक कारवाई करने का दिया निर्देश। घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नीतीश की हुई बात।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के 10 कोबरा कमांडो हुए शहीद
बिहार में गया-औरंगाबाद सीमा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के करीब 10 कमांडो शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर ताजा हाल की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि कोबरा इकाई के जवानों पर घात लगाकर आईईडी विस्फोट किया गया, जिसके बाद कल दोपहर सीआरपीएफ कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें देर रात तक तीन नक्सली मारे गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं दो ने उस समय दम तोड़ दिया, जब उन्हें घायल अवस्था में ले जाया जा रहा था। यह घटना गया से सटी सीमा के निकट चकरबंदा डुमरिनाला जंगलों में हुई। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, इंसास राइफल और अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर भी बरामद किये गये। अधिकारियों ने बताया कि आईईडी विस्फोट के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गये।
जवान 205वीं कोबरा बटालियन से संबद्ध थे और उन्हें बिहार में नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया था। सीआरपीएफ ने जंगलों में विशेष युद्ध अभियान चलाने के लिए कोबरा का गठन किया है और यह हमला उन हमलों में से एक है, जिनमें कोबरा इकाई के सबसे ज्यादा जवान हताहत हुए हैं। राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गये हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
नक्सली हमलों में मारे गये शहीद में यूपी और बिहार के जवान
- अनिल कुमार सिंह, बक्सर, बिहार
- दिवाकर कुमार, खगडि़या, बिहार
- रवि कुमार, सीवान, बिहार
- सिनोद कुमार, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
- हरवेन्द्रर पनवार, मुजफ्फनगर, यूपी
- पलाश मंडल, दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
- दीपक घोष, नडिया, पश्चिम बंगाल
- के ओपेन्द्र सिंह, थोबल, मणिपुर
- रमेश कुमार, होशियारपुर, पंजाब
- मनोज कुमार, बेतुल, मध्य प्रदेश
जख्मियों के नाम
- डी एस राव, आन्ध्र प्रदेश, एएनएमसीएच गया में इलाजरत
- मिथुन गोस्वामी, बिहार, गया में इलाज
- उदयभान सिंह, उत्तर प्रदेश, रुबन अस्पताल, पटना में
- रविशंकर यादव, उत्तर प्रदेश, रूबन अस्पताल, पटना
- पंच राम आर्या, छत्तीसगढ़, रूबन अस्पताल में इलाज
बरामद हथियार
- 02 इन्सास राईफल, 01 यूबीजीएल (AK-47 की तरह)
source : witha thankx from bhaskar.com + livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed