मजदूरी कराने मुंबई ले जा रहे थे 48 बच्चे, 12 मानव तस्कर गिरफ्तार

child resqueजनसाधारण एक्सप्रेस में जीआरपी, एसएसबी व चाइल्ड लाइन का संयुक्त अभियान 
मुजफ्फरपुर। जीआरपी, एसएसबी व चाइल्ड लाइन ने संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार देर रात 48 बच्चों को मुजफ्फरपुर जंक्शन से मुक्त कराया। मौके से 12 मानव तस्करों को भी पकड़ा गया है। बच्चों को मजदूरी कराने के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था। सभी रक्सौल से एलटीटी जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार थे। मुक्त बच्चे पूर्वी व पश्चिम चंपारण के अलग-अलग इलाकों के हैं। पूछताछ के बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। काउंसिलिंग के बाद बच्चों को परिजनों के हवाले किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों में पूर्वी चंपारण के अजगरी के मो. रुस्तम, झिटकहिया के मो सद्दाम अंसारी, साबिर अंसारी, लखौड़ा के विजय सहनी, चिरैया के ललबेगिया के शिवशंकर ठाकुर, प. चंपारण के इनरवा के रैफुल आजम, नौतन के रामभुवन साह, योगपट्टी के शमीद अंसारी, माझौलिया के सकील अहमद, गौनाहा के फिरोज अंसारी, सुगौली के शलीम मियां, बेतिया के तवारक हुसैन हैं।
जंक्शन पर रातभर चला आॅपरेशन
लोकमान्य तिलक टमिनल जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस शनिवार की रात नौ बजे जंक्शन पर आई। एसएसबी को सूचना थी की ट्रेन से बड़ी संख्या में बच्चे मजदूरी कराने के लिए मुंबई भेजे जा रहे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर 60 बच्चों व 40 संदिग्धों को पकड़ा गया। छानबीन के बाद 12 बच्चों व 28 संदिग्धों को छोड़ दिया गया। इस बाबत एसएसबी पिपराकोठी के उप कमांडेंट अमित कुमार के बयान पर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कई घंटे तक कराया जाता है काम
मुक्त कराए गए बच्चों में कई ऐसे हैं, जो पहले से ही मुंबई में मजदूरी कर रहे हैं। बच्चों ने बताया कि मुंबई की बैग फैक्ट्री में सुबह नौ से रात 11 बजे तक काम कराया जाता है। बदले में छह हजार रुपए मजदूरी मिलती थी। छुट्टी मांगने पर पिटाई की जाती है। बाल मजदूरों ने बताया कि उनको भूखे-प्यासे भी रखा जाता है। कई बार हालात काफी खराब हो जाते हैं।
अफसर का कहना है……
मानव तस्करी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उनके साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
बीएन झा, रेल एसपी






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com