बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से खत्म हो गया एक खानदान

deth by curentनंगे तार से करंट लगने से युवक की मौत 
परवेज अख्तार।
गुठनी (सीवान)। थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग गाँव में बिजली के तार के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि ताली बुजुर्ग गाँव के जगदीश सिंह का ईकलौता पुत्र अरविंद सिंह खेत से घास लेकर आ रहा था कि पोल पर बंधे नंगे तार से सट जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताली बुजुर्ग गाँव मे बिजली बिभाग द्वारा नया ताल पोल लगाने का काम चल रहा है। इसी क्रम मे कई खंभों पर तार लगाकर नीचे बाँध दिया गया है। बरसात के वजह से काम अभी अधूरा है जिसके कारण कई जगह अभी पोल नहीं लगा है, कही कही पोल लगा है तो तार नहीं लगी है। करंट से मरने के बाद मृतक को ग्रामीण थाने मे लेकर आए और बिजली बिभाग पर एफआईआर करने का आवेदन थाने मे दे दिया।
बिजली से खानदान की बती हुई गुल
गुठनी के ताली गाँव मे बिजली के करंट से युवक के मरने के बाद उसके खानदान का भी अंत हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान था। मृतक के पिता जगदीश सिंह की मृत्यु पाँच वर्ष पहले हो गया है और दस साल पहले उसके माता जी की भी मृत्यु हो गई थी। माता पिता के मरने के बाद उस के पालन पोषण का भार उसके चचेरे भाई सुबास सिंह पर था। 35 साल की अवस्था मे भी मृतक अभी अविवाहित था, सो अब उसके खानदान की बनती गुल हो गई।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com