बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से खत्म हो गया एक खानदान
नंगे तार से करंट लगने से युवक की मौत
परवेज अख्तार।
गुठनी (सीवान)। थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग गाँव में बिजली के तार के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि ताली बुजुर्ग गाँव के जगदीश सिंह का ईकलौता पुत्र अरविंद सिंह खेत से घास लेकर आ रहा था कि पोल पर बंधे नंगे तार से सट जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताली बुजुर्ग गाँव मे बिजली बिभाग द्वारा नया ताल पोल लगाने का काम चल रहा है। इसी क्रम मे कई खंभों पर तार लगाकर नीचे बाँध दिया गया है। बरसात के वजह से काम अभी अधूरा है जिसके कारण कई जगह अभी पोल नहीं लगा है, कही कही पोल लगा है तो तार नहीं लगी है। करंट से मरने के बाद मृतक को ग्रामीण थाने मे लेकर आए और बिजली बिभाग पर एफआईआर करने का आवेदन थाने मे दे दिया।
बिजली से खानदान की बती हुई गुल
गुठनी के ताली गाँव मे बिजली के करंट से युवक के मरने के बाद उसके खानदान का भी अंत हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान था। मृतक के पिता जगदीश सिंह की मृत्यु पाँच वर्ष पहले हो गया है और दस साल पहले उसके माता जी की भी मृत्यु हो गई थी। माता पिता के मरने के बाद उस के पालन पोषण का भार उसके चचेरे भाई सुबास सिंह पर था। 35 साल की अवस्था मे भी मृतक अभी अविवाहित था, सो अब उसके खानदान की बनती गुल हो गई।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed