पीएम मोदी से बोले सुशासन बाबू, खत्म करें राज्यपाल का पद

Prime Minister Narendra Modi Attends Joint Conference Of Chief Ministers And Chief Justices Of High Courtsबिहार के सीएम ने पीएम के सामने रखी मांग, कहा- स्पष्ट और पारदर्शी हो नियुक्ति की प्रक्रिया
एजेंसी
नई दिल्ली। 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। नीतीश कुमार ने इस बैठक में राज्यपाल के पद को खत्म करने की वकालत की। वहीं, इस बैठक में नीतीश कुमार राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संघीय गणतांत्रिक परिवेश में इस पद की आवश्यकता ही नहीं है, फिर भी यदि यह किया जाना संभव न हो तब हमारा मानना है कि राज्यपालों की नियुक्ति के प्रावधान स्पष्ट एवं पारदर्शी होने चाहिए। नीतीश ने कहा कि किसी व्यक्ति को राज्यपाल नियुक्त करने से पूर्व संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री का मंतव्य भी लिया जाना चाहिए और इस संबंध में सरकारिया आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड लागू किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति भले ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा की जाए, परंतु राज्यपाल को समय से पूर्व हटाए जाने के संबंध में संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री का परामर्श अवश्य लिया जाए और इस परामर्श के लिए आवश्यक हो तो संविधान के अनुच्छेद 155 में संशोधन भी किया जाए।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com