पीएम मोदी से बोले सुशासन बाबू, खत्म करें राज्यपाल का पद
बिहार के सीएम ने पीएम के सामने रखी मांग, कहा- स्पष्ट और पारदर्शी हो नियुक्ति की प्रक्रिया
एजेंसी
नई दिल्ली। 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। नीतीश कुमार ने इस बैठक में राज्यपाल के पद को खत्म करने की वकालत की। वहीं, इस बैठक में नीतीश कुमार राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संघीय गणतांत्रिक परिवेश में इस पद की आवश्यकता ही नहीं है, फिर भी यदि यह किया जाना संभव न हो तब हमारा मानना है कि राज्यपालों की नियुक्ति के प्रावधान स्पष्ट एवं पारदर्शी होने चाहिए। नीतीश ने कहा कि किसी व्यक्ति को राज्यपाल नियुक्त करने से पूर्व संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री का मंतव्य भी लिया जाना चाहिए और इस संबंध में सरकारिया आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड लागू किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति भले ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा की जाए, परंतु राज्यपाल को समय से पूर्व हटाए जाने के संबंध में संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री का परामर्श अवश्य लिया जाए और इस परामर्श के लिए आवश्यक हो तो संविधान के अनुच्छेद 155 में संशोधन भी किया जाए।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed