दस साल के मासूम बनें सीआरपीएफ कमांडों के लिए काल
बाल नक्सलियों ने लगा रखे थे आइईडी,10 जवानों की कर दी हत्या
बिहार कथा
पटना। बिहार के गया-औरंगाबाद सीमावर्ती डुमरी नाला के पास सोमवार को हुए नक्सली हमले में 10 साल के बच्चों ने अंजाम दिया। नक्सलियों ने बाल व महिला दस्ते को लगाया था। एक महिला नक्सली सीआपीएफ जवानों को ललकार रही थी। मुठभेड़ के बाद वापस लौटे सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बच्चों की गिरफ्तारी के लिए आॅपरेशन तेज कर दिया है। मुठभेड़ से लौटे सीआरपीएफ जवानों ने बताया कि नक्सलियों के दस्ते में महिलााओं व दस साल के बच्चों ने अंजाम दिया था। जवानों ने ऐसे 10 बच्चों को देखा था। गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि अगर ऐसी बात है तो जांच में सच सामने आएगा। उन्होंने फिलहाल इसकी जानकारी देने से इंकार किया, लेकिन सूचना को खारिज नहीं किया।
दरअसल, सीआरपीएफ जब पहली मुठभेड़ के बाद नक्सलियोें की ओर बढ़ रही थी, नक्सलियों ने डुमरी नाले के पास विस्फोट की जिम्मेदारी अपने बाल-दस्ता को दे दी। नक्सलियों ने कई लेयर में आइईडी लगा रखे थे, जिनके विस्फोट की जिम्मेदारी बाल-दस्ता की थी। नक्सलियों ने यह जगह सोनदाहा पहाड़ के भूगोल को देखते हुए चुनी थी।
बाल-दस्ते ने कच्चे रास्ते पर जवानों के पहुंचते ही आइईडी के तार जोड़ दिया और एक के बाद एक 33 धमाके हो गए। विस्फोट की चपेट में 15 जवान आए, जिनमें से 10 शहीद हो गए। जवानों ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के 205 बटालियन की चौथी टुकड़ी नक्सलियों के जाल में फंस गई थी। शेष तीन टुकड़ियां नक्सलियों से लोहा लेती रहीं।
नक्सलियों के जाल में फंस गए थे कमांडो…
औरंगाबाद के एसपी बाबू राम को यह खबर मिली थी कि डुमरी नाला के आसपास नक्सलियों का जमावड़ा है। यहां बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के एरिया कमांडर मीटिंग के लिए जमा हुए थे। इस इन्फॉर्मेशन पर पुलिस कोबरा बटालियन को साथ लेकर नक्सलियों को घेरने के लिए आगे निकली। बिहार पुलिस ने आॅपरेशन की अगुआई की। नक्सलियों ने भांप लिया कि कोबरा कमांडो पीछे आ रहे हैं। इससे पहले कि कमांडो कुछ समझ पाते, नक्सलियों ने डुमरी नाले के पास बिछी बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और 10 जवान शहीद हो गए।
केंद्र सरकार कराएगी जांच
बिहार में गया-औरंगाबाद की सीमा पर नक्सलियों व सीआरपीएफ जवानों के बीच हुए मुठभेड़ की केंद्र सरकार जांच कराएगी। नक्सली हमले के दौरान बिहार पुलिस पर मदद पहुंचाने में देर करने का आरोप लगा है। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की है और रिपोर्ट मांगी है।
गया नक्सली हमले में सीवान का लाल शहीद, पूका फार कर रो रहे हैं घरवाले, गांव में भी मातम
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed