दलित दरोगा ने थाने में खुद को मारी गोली
बिहार कथा. आरा। बिहार के भोजपुर जिले में आज एक सहायक उप निरीक्षक ने एक थाने के भीतर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि एएसआई ओम प्रकाश पासवान जिले के कृष्णगढ़ थाने में तैनात था। उसने थाना परिसर में अपने कमरे के भीतर सिर पर गोली मार ली। पासवान की इस हरकत की वजह मालूम नहीं हो पा रही है। सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुंगेर के रहने वाले पासवान को आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गोली की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। कुछ पुलिसकर्मी भाग कर वायरलेस रूम पहुंचे तो देखा कि दारोगा एक तरफ गिरे पड़े हैं और उनके शरीर से तेजी से खून निकल रहा है। आनन-फानन में साथी पुलिसकर्मी दारोगा को नजदीक के हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ओमप्रकाश का परिवार मुंगेर जिले के बड़ी मिजार्पुर के नारायण कालोनी में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारोगा पिछले कई दिनों से तनाव में थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed