गोपालगंज : जर्जर सड़क पर जमा हुआ पानी तो ग्रामीणों ने धान रोप कर जताया विरोध

gopalganj banjari chaukबिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। मंगलवार सुबह युवा नेता मिन्टु बाबा उपाध्याय के आह्नान पर बंजारी के अनेक ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर जमा हुए बरसाती पानी में धान रोपकर अपना विरोध प्रदर्शन करवाया। मिन्टु बाबा ने बताया की पिछले दो साल से सड़क से लेकर कलेटेरिएट तक विरोध जताने, आंदोलन करने के बाद भी हर बार केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी। इसी कारण विरोध स्वरूप यहां जमे बरसाती पानी में धान रोपा गया है, जिससे प्रशासन शर्मशार हो। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल सड़क को मरमत नहीं किया तो अगले सप्ताह बंजारी मोड एनएच 28 को अनिश्चित काल तक बंद कर दिया जाएगा। श्री उपाध्याय ने कहा कि गोपालगंज के जिलाधिकारी व सदर विधायक से हाथ जोड़ कर आग्रह है कि वे हमें जनहित की सड़क के लिए गलत कार्य करने पर मजबूर न करें। धान रोपने वालों में कुंदन साह, संतोष गुप्ता, नकुल पान्डेय, जय ओझा . दिनेश . मनिष तिवारी, गुडु, अमिृत शंभु, विकास, विशाल, गोलु, अभिषेक, रामप्रशाद साह व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com