गोपालगंज : जर्जर सड़क पर जमा हुआ पानी तो ग्रामीणों ने धान रोप कर जताया विरोध
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। मंगलवार सुबह युवा नेता मिन्टु बाबा उपाध्याय के आह्नान पर बंजारी के अनेक ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर जमा हुए बरसाती पानी में धान रोपकर अपना विरोध प्रदर्शन करवाया। मिन्टु बाबा ने बताया की पिछले दो साल से सड़क से लेकर कलेटेरिएट तक विरोध जताने, आंदोलन करने के बाद भी हर बार केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी। इसी कारण विरोध स्वरूप यहां जमे बरसाती पानी में धान रोपा गया है, जिससे प्रशासन शर्मशार हो। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल सड़क को मरमत नहीं किया तो अगले सप्ताह बंजारी मोड एनएच 28 को अनिश्चित काल तक बंद कर दिया जाएगा। श्री उपाध्याय ने कहा कि गोपालगंज के जिलाधिकारी व सदर विधायक से हाथ जोड़ कर आग्रह है कि वे हमें जनहित की सड़क के लिए गलत कार्य करने पर मजबूर न करें। धान रोपने वालों में कुंदन साह, संतोष गुप्ता, नकुल पान्डेय, जय ओझा . दिनेश . मनिष तिवारी, गुडु, अमिृत शंभु, विकास, विशाल, गोलु, अभिषेक, रामप्रशाद साह व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed