गोपालगंज में जज से मारपीट करने वाले सिपाही और दारोगा निलंबित
राणा विजय,गोपालगंज.
गोपालगंज में सबजज से मारपीट मामले में सिपाही और दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ये जानकारी दी। इस मामले में हाईकोर्ट ने पहले ही पूछा था कि सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही है। सरकार की ओर से प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि जादवपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार यादव व सिपाही पवन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनका कहना था कि जब कोई अधिकारी अपने आप को व्यवस्था से ऊपर समझने लगेगा तो पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त हो जाएगी। कोर्ट ने कहा कि जिस किसी ने भी न्यायिक कार्य में भाग लेने से न्यायिक अधिकारी को रोका है, उनपर अवमानना का केस चलाया जाएगा। इसके पूर्व ही पटना हाईकोर्ट ने गोपालगंज में सब जज के साथ मारपीट के मामले में राज्य के डीजीपी व गृह सचिव को कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट को सूचित करने का आदेश दिया था।
क्या था मामला
गोपालगंज के मौनिया चौक पर गुरुवार को सब जज वन प्रभुनाथ प्रसाद के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। इस घटना को लेकर सब जज ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। उन्होंने बताया था कि सरकारी गाड़ी खराब होने के कारण हजियापुर स्थित सरकारी आवास से बाइक से कोर्ट आ रहे थे। इस दौरान मौनिया चौक पर तैनात दारोगा व कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें कोर्ट की ओर जाने से रोका। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी होने का परिचय दिया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ तू-तू, मैं-मैं करना शुरू कर दिया। उन्होंने मोबाइल से एसडीपीओ से प्रतिनियुक्त दारोगा की बात भी कराई। इस बीच दूसरे पुलिसकर्मी उनसे दुर्व्यवहार व मारपीट करने लगे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed