गोपालगंज में कई गांव डूबे, भोजन व पानी को तरसे लोग

gopalganj floodबिहार कथा. गोपालगंज।
नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक का जलस्तर जहा बढ़Þ गया है। वहीं गंडक के बढ़Þे जलस्तर की वजह गोपालगंज के दियारा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिले के कुचायकोट, सदर प्रखंड और बैकुंठपुर के निचले इलाके में बसे गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। गांव की सड़कों पर पानी बह रहा है। लिहाजा अब इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालो ग्रामीणों के सामने खाने और पीने के पानी की समस्या बढ़ने लगी है।  कुचायकोट प्रखंड का सिपाया खास गांव की आबादी करीब तीन हजार है। गांव पिछले काफी दिनों से बाढ़ की समस्या से जूझ रहे है। यह गाव गंडक के निचले इलाके में आता है। लिहाजा हर साल इस गाव के लोगो को बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है। यह गांव चारों तरफ से बाढ़ की पानी से घिर गया है। लोग गांव के ही ऊंचे जगहों पर रह रहे हैं। मवेशियों को भी ऊंचे जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस गांव में जाने वाली एक मात्र पक्की सड़क भी पानी में डूब गया है। कुचायकोट का सिपाया खास कोई अकेला गांव नहीं है, जहां बाढ़ की समस्या है। इस इलाके के करीब एक दर्जन से ज्यादा गाव और टोला बाढ़ की पानी से घिर चुका है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता और गंडक दियारा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी के मुताबिक कुचायकोट का सिपाया खास, रुपछाप, बिशाम्भारपुर, काला मटिहनिया जैसे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव हैं, जो जहां बाढ़ के चलते लोगों को पीने के पानी और खाने की समस्या होने लगी है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com