गोपालगंज में कई गांव डूबे, भोजन व पानी को तरसे लोग
बिहार कथा. गोपालगंज।
नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक का जलस्तर जहा बढ़Þ गया है। वहीं गंडक के बढ़Þे जलस्तर की वजह गोपालगंज के दियारा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिले के कुचायकोट, सदर प्रखंड और बैकुंठपुर के निचले इलाके में बसे गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। गांव की सड़कों पर पानी बह रहा है। लिहाजा अब इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालो ग्रामीणों के सामने खाने और पीने के पानी की समस्या बढ़ने लगी है। कुचायकोट प्रखंड का सिपाया खास गांव की आबादी करीब तीन हजार है। गांव पिछले काफी दिनों से बाढ़ की समस्या से जूझ रहे है। यह गाव गंडक के निचले इलाके में आता है। लिहाजा हर साल इस गाव के लोगो को बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है। यह गांव चारों तरफ से बाढ़ की पानी से घिर गया है। लोग गांव के ही ऊंचे जगहों पर रह रहे हैं। मवेशियों को भी ऊंचे जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस गांव में जाने वाली एक मात्र पक्की सड़क भी पानी में डूब गया है। कुचायकोट का सिपाया खास कोई अकेला गांव नहीं है, जहां बाढ़ की समस्या है। इस इलाके के करीब एक दर्जन से ज्यादा गाव और टोला बाढ़ की पानी से घिर चुका है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता और गंडक दियारा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी के मुताबिक कुचायकोट का सिपाया खास, रुपछाप, बिशाम्भारपुर, काला मटिहनिया जैसे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव हैं, जो जहां बाढ़ के चलते लोगों को पीने के पानी और खाने की समस्या होने लगी है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed