सीवान में जंगलराज! शौच करने गई लड़की पर किरोसिल डाल लगाई आग
राजेश कुमार राजू
सिवान। जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार के दक्षिण टोला गांव निवासी विजय राम के 20 बर्षीय पुत्री माला कुमारी के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 166ध्16 धारा 341, 326, 307/34 भा. द. वी. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है की घर के बगल के झाड़ी में सोमबार को मै शौच करने गई थी तभी गांव के ही दो मनचले युवक स्वर्गीय अर्जुन राम के पुत्र मनु कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ मेरे पास आ धमके इतने में मै कुछ समझ पाति की दोनों युवक मेरे साथ गाली- गलौज व मारपीट करते हुए मेरे शारीर पर जिंदा जला कर जान से मारने के उदेश्य से किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा दिए। उधर झाड़ी में तड़प-तड़प कर चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण झाड़ी के तरफ दौड़ पड़े तथा आनन फानन में आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल भर्ती करवाया। बहरहाल मामला चाहे जो हो उक्त घटना को लेकर गांव व बाजार जितनी मुँह उतनी बाते हो रही है।इस सन्दर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की फिलहाल झुलसी युवती के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के सभी बिन्दुओ पर गहराई से अनुसन्धान किया जा रहा है।पुलिस को अनुसन्धान के क्रम में कुछ गोपनीय अहम सुराग मिले है लेकिन कांड के आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद ही घटना क्रम से पर्दा उठेंगा।पुलिस नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जिंदगी व मौत से जूझ रही है झुलसी युवती
आरोपितों द्वारा किरासन तेल उड़ेल कर जिन्दा जला कर मार डालने के उदेश्य से झुलसी 20 बर्षीय माला कुमारी सदर अस्पताल सिवान में जिंदगी व मौत से जूझ रही है।चिकित्सको के अनुसार झुलसी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। वही दूसरी तरफ झुलसी युवती के हालत को देख परिजनों में बेचौनी बढ़Þ गई है।
***********************************
अपराधियों ने छीने राहगीर के गले सोने का चेन
सिवान जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर सोमबार की देर संध्या पल्सर पर सवार दो अज्ञात अपराधियो ने एक राहगीर से रास्ते में घेर कर उसके गले से कीमती सोने का चेन छीन लिए।उक्त घटना को लेकर इसी थाना क्षेत्र के सोनबर्षा गांव निवासी स्वर्गीय रामदयाल सिंह के पुत्र धर्मेंदर सिंह ने स्थानीय थाने में पल्सर सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित धर्मेंदर सिंह जो अपनी मोटरसाइकिल से अपने रिस्तेदार के घर ओलीपुर गांव जा रहे थे तभी पूर्ब से घात लगाए अज्ञात अपराधियो ने रास्ते में रोक लिया और रुकते ही सोने का कीमती चेन छीन कर भागने में सफल रहे।इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधियो के पहचान करने में जुट गई है।
दो पंचायत सचिव पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सिवान गुठनी शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख निगरानी ब्यूरो को उपलब्ध नही कराने के बिरुद्ध गुठनी के दो पंचायत बिसवार व चित्ताखाल के पंचायत सचिव क्रमश अर्जुन चौधरी और तिलक नाथ ठाकुर के खिलाफ बीईओ.कान्ती देवी ने जिलापदाधिकारी के आदेश के आलोक मे स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सबीईओ.ने थाने मे दिए अपने आवेदन में लिखीं है कि शिक्षक नियोजन ईकाई से संबंधित दस्तावेज चिताखाल व विसवार पचायत के सचिव द्वारा निगरानी ब्युरो के माँग पर नही दिया गया और जबाब दिया गया की उक्त अभिलेख पूर्व पंचायत सचिव के मौत हो जाने के कारण हमको चार्ज मे मिला ही नही,इस जवाब से बिभाग संतुष्ट नही हुआ और जिला पदाधिकारी के स्थापना के कार्यालय के पत्रांक 3135 दिनांक 04ध्07ध्16 के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ स उपरोक्त दोनो पंचायत सचिव इसी माह हुए स्थानान्तरण मे स्थानान्तरित होकर दूसरे प्रखंड मे चले गए है स थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया काँड संख्या 72ध्17 धारा 188,409,एवं 34 भादवी.के तहत मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed