सजग छात्र शक्ति से गलत राह पर नहीं जा सकता भारत

chhatra diwan siwanसीवान में राष्ट्रीय छात्र दिवस समारोह संपन्न
सीवान(biharkatha)। राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को सीवान शहर के भी.एम उच्च विद्यालय के सभागृह में परिषद के सीवान इकाई के द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के जिला प्रमुख प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने किया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डाक्टर राजेश सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रमुख रविरंजन श्रीवास्तव ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाक्टर सिन्हा ने कहां कि आज जब देश विकासशील से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है इस मौके पर देश की दिशा गलत रास्ते की ओर नहीं जाए इसके लिए राष्ट्रीय छात्र शक्ति को पहले की अपेक्षा और सजग व सक्रिय रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर परिषद के जिला संयोजक मनोज कुमार, रोहित सिंह परमार, डाक्टर विपिन बिहारी, राघव जी राय, मुरारी सिंह, पल्लवी कुमारी, राहुल चौरसीया, गोपाल जी, नगर मंत्री रिंकू सिंह, सह मंत्री संदीप कुमार, सह मंत्री प्रदीप यादव, प्रीति कुमारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र/ छात्राएं व नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। समारोह के अंत में प्रसिद्ध बासूरी वादक मुरारी सिंह ने देशभक्ति गीतों के धून पर बासूरी बजा कर सबको भाव-विभोर कर दिया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com