शहीद की ऐसी विदाई, चला अफसरों का काफिला, तीन चक्र की फायरिंग से सम्मान
जन-सैलाब की उपस्थिति में पंचतत्त्व में विलीन हो गए शहीद रवि कुमार
सीवान के दरौली घाट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंत्येष्टि
CRPF के साथियों ने गॉड-अॉफ आनर के साथ दिया अपने साथी को अंतिम विदाई
सीवान जिलाधिकारी ने दी सरकार की ओर से श्रद्धांजलि
पिता ने दिया अपने शहीद पुत्र को मुखाग्नि
खरदरा से जन-सैलाब के साथ बुधवार को निकला शहीद की अंतिम यात्रा
नवीन सिंह परमार.सीवान
सोमवार को गया मे नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीवान के दरौली प्रखंड के खरदरा गांव के रवि कुमार सिंह की पार्थिव शरीर मंगलवार की रात्रि खरदरा गांव पहुंचा व बुधवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में तिरंगे में लिपटा शहीद की अंतिम यात्रा खरदरा से चल कर सरयू नदी के तट दरौली पहुंचा। शहीद के अंतिम यात्रा में जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों की काफिला चल रहा था वही स्थानीय लोग विशेष कर के युवाओं का जन-सैलाब उमर परा था।
बुधवार को शहीद रवि सिंह का सीवान के दरौली घाट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दिया गया। दरौली घाट पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शहीद के पिता मिथलेश सिंह ने जब अपने कलेजे के टूकङे को मुखाग्नि दिया तो पुरा वातावरण भारत माता की जय व शहीद रवि सिंह अमर रहे नारों गुंज ऊठा।
दरौली घाट पर शहीद रवि के अंतिम संस्कार के पहले CRPF के द्वारा अपने शहीद साथी को अंतिम विदाई के रूप में गॉड-अॉफ-अॉनर दिया गया, इस मौके पर ग्रुप कमांडेंट विनय राय, सहाय कमांडेंट मुरली झा, डिप्टी कमांडेंट सरवर खान अपने जवानों के साथ उपस्थित थे, इस मौके पर जहां CRPF के जवानों ने हवा में फायरिंग कर के शहीद साथी को विदाई दिया ।
सीवान जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से श्रद्धांजलि
दरौली घाट पर ही सरकार की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित कर के सीवान जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने अंतिम विदाई दी ,इस मौके पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार, प्रशासन के अधिकारियों में BDO चंदन कुमार, CO संजीव कुमार सिन्हा, CO कमलेश कुमार, दरौली थानाध्यक्ष अशोक कुमार, आंदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
गया नक्सली हमले में सीवान का लाल शहीद, पूका फार कर रो रहे हैं घरवाले, गांव में भी मातम
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed