शहीद की ऐसी विदाई, चला अफसरों का काफिला, तीन चक्र की फायरिंग से सम्मान

dm siwan paying homage to legent of crpf  camando in siwanजन-सैलाब की उपस्थिति में पंचतत्त्व में विलीन हो गए शहीद रवि कुमार
सीवान के दरौली घाट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंत्येष्टि
CRPF के साथियों ने गॉड-अॉफ आनर के साथ दिया अपने साथी को अंतिम विदाई
सीवान जिलाधिकारी ने दी सरकार की ओर से श्रद्धांजलि
पिता ने दिया अपने शहीद पुत्र को मुखाग्नि
खरदरा से जन-सैलाब के साथ बुधवार को निकला शहीद की अंतिम यात्रा
नवीन सिंह परमार.सीवान
सोमवार को गया मे नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीवान के दरौली प्रखंड के खरदरा गांव के रवि कुमार सिंह की पार्थिव शरीर मंगलवार की रात्रि खरदरा गांव पहुंचा व बुधवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में तिरंगे में लिपटा शहीद की अंतिम यात्रा खरदरा से चल कर सरयू नदी के तट दरौली पहुंचा। शहीद के अंतिम यात्रा में जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों की काफिला चल रहा था वही स्थानीय लोग विशेष कर के युवाओं का जन-सैलाब उमर परा था।
बुधवार को शहीद रवि सिंह का सीवान के दरौली घाट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दिया गया।SAHEED JAVAN KO SALAMI DETE PULICE ADHIKARI siwan दरौली घाट पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शहीद के पिता मिथलेश सिंह ने जब अपने कलेजे के टूकङे को मुखाग्नि दिया तो पुरा वातावरण भारत माता की जय व शहीद रवि सिंह अमर रहे नारों गुंज ऊठा।
दरौली घाट पर शहीद रवि के अंतिम संस्कार के पहले CRPF के द्वारा अपने शहीद साथी को अंतिम विदाई के रूप में गॉड-अॉफ-अॉनर दिया गया, इस मौके पर ग्रुप कमांडेंट विनय राय, सहाय कमांडेंट मुरली झा, डिप्टी कमांडेंट सरवर खान अपने जवानों के साथ उपस्थित थे, इस मौके पर जहां CRPF के जवानों ने हवा में फायरिंग कर के शहीद साथी को विदाई दिया ।CRPF shahid
सीवान जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से श्रद्धांजलि
दरौली घाट पर ही सरकार की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित कर के सीवान जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने अंतिम विदाई दी ,इस मौके पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार, प्रशासन के अधिकारियों में BDO चंदन कुमार, CO संजीव कुमार सिन्हा, CO कमलेश कुमार, दरौली थानाध्यक्ष अशोक कुमार, आंदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

गया नक्सली हमले में सीवान का लाल शहीद, पूका फार कर रो रहे हैं घरवाले, गांव में भी मातम





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com