बिहार में मरी पत्नी से 5 साल बाद यूपी में पति की मुलाकात!

file photoपांच सालों से मरा हुआ समझ रही थी पुलिस
सुजीत झा.पटना। जिसके इंतजार में आंखों के आंसू सूख नहीं रहे थे. हर पल उसके आने का इंतजार रहता था. नजरें दरवाजे पर से हटने का नाम नहीं ले रही थी. लौटने की उम्मीद नहीं के बराबर लग रही थी. परिवार वाले अब ए मान चुके थे कि वो अब इस दुनिया में है ही नहीं. लेकिन एक दिन अचानक उसके मिलने का संदेशा आता है. खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन अफसोस जब उससे मुलाकात हुई तो वो बेवफा निकली. पांच सालों से बिहार की पुलिस जिसे मृत समझ रही थी, उसके अचानक से यूपी के एक शहर में मिल जाने से हैरानी हुई. पुलिस को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि मृत व्यक्ति जिंदा कैसे हो सकता है, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो आंखें फटी की फटी रह गईं. वो इतनी बेवफा निकलेगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. मुजफ्फरपुर जिले का बरुराज थाना इलाका के मुरारपुर बखरी गांव के हातिम अंसारी की शादी आमना खातून से काफी धूमधाम से हुई थी. आमना खातून पारु थाना इलाका के चौनपुर चिउटांहा गांव के मोहम्म्द इसराइल की बेटी है. शादी के बाद हातिम अपनी पत्नी आमना खातून के साथ रोजी-रोटी की तलाश में फरीदाबाद चला गया. हातिम फरीदाबाद में एक कंपनी में काम भी करने लगा. वो सुबह काम पर जाता और शाम को घर लौटता. इस बीच उसे क्या पता कि उसकी नई नवेली पत्नी क्या गुल खिला रही है.
पति को छोड़ प्रेमी संग फरार
दिनभर घर में अकेले रहने वाली आमना खातून को प्रेम रोग लगा और उसे गाजियाबाद के एक लड़के से मुहब्बत हो गई. प्यार परवान चढ़ने लगा. शादी-शुदा होने के बाबजूद आमना अपने प्रेमी के प्यार में दिवानी हो गई. दिवानगी भी ऐसी कि दोनों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक पूरी सोची समझी रणनीति के तहत अपने पति हातिम को छोड़ फरार हो गई. बहुत खोजने के बाद भी आमना का कोई सुराग नहीं मिला. हातिम ने अपनी पत्नी आमना खातून के गुम होने की रिपोर्ट भी लिखा दी.
परिवार ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
इधर आमना की खोज में उसके पति और आमना के परिवार वाले परेशान थे, लेकिन आमना को इसकी कोई फिक्र तक नहीं थी. अंत में आमना के परिवार वालों ने आमना के पति हातिम अंसारी, पिता ताज मोहम्म्द, माता आयशा खातून और बहन सोनी खातून पर आमना की हत्या और उसके लाश को गायब करने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
सबूत ना मिलने पर मिली जमानत
आमना की हत्या कर लाश को गायब करने के आरोप में हातिम और उसके परिवार वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिन इन सबको को जेल की हवा भी खानी पड़ी, लेकिन पुख्ता सबूत के अभाव में कोर्ट से इन लोगों को जमानत मिल गई. हातिम और उसके परिवार वालों को जमानत तो मिल गई, लेकिन आमना की हत्या के आरोप में उन लोगों को कोर्ट के चक्कर लगाने ही पड़ रहे थे.
जब फरुर्खाबाद में दिखी आमना
अचानक एक दिन हातिम के एक रिश्तेदार को यूपी के फरुर्खाबाद में आमना दिख गई. उसके रिश्तेदार ने हातिम को तुरंत आमना के बारे में शुभ संदेश सुनाया. हातिम ने बिहार पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फरुर्खाबाद में बताए गए पते पर छापामारी की और आमना को जिंदा पाकर अचंभित रह गया. पूछताछ शुरू हुई, तो आमना ने खुलकर पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा और खुलकर कहा कि वो अपनी मर्जी से खुशी-खुशी अपने प्रेमी के साथ रह रही है. आमना ने कहा वो पिछले पांच सालों से अपने प्रेमी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही है और उसके दो बच्चे भी हैं.
प्रेमी के साथ ही रहेगी आमना
आमना ने पूछताछ में बताया कि वो फरुर्खाबाद में अपना नाम बदलकर रह रही है. आमना फरुखाबाद में काजल के नाम से रह रही है. आमना ने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की कि उसकी हत्या के आरोप में उसके पति और परिवार वालों को जेल तक जाना पड़ा. आमना ने कहा कि वो अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. आमना के मिलने और उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दे दी. अब मुजफ्फरपुर पुलिस आमना की हत्या के मामले को रफा-दफा तो कर देगी, लेकिन इतने दिनों तक बेवफा आमना के कारण जिल्लत भरी जिंदगी जो हातिम और उसके परिवार वालों को झेलने पड़ी उसको लौटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. from aajtak






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com