बिहार चुनाव को लेकर शाह और ओवैसी के बीच था गुप्त समझौता!
गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक यतीन्द्र ओझा का दावा
बिहार चुनाव से पहले हुई थी बैठक
बैठक में स्वयं उपस्थित रहने का भी दावा
एजेंसी
अहमदाबाद। आप पार्टी में शामिल होने की तैयार कर रहे भाजपा के पूर्व विधायक यतीन ओझा ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरी पट्टी के मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए एक बैठक के दौरान समझौता हुआ था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। ओझा के दावों के आधार पर आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, अगर यह सच है तो इसने भाजपा-मोदी-शाह का असली चेहरा सामने ला दिया है। 4 जुलाई को केजरीवाल को भेजे एक पत्र में ओझा ने दावा किया कि 15 सितंबर, 2015 को शाह के निवास पर तड़के हुई बैठक में वह खुद भी मौजूद थे। ओझा ने दावा किया कि बैठक में यह तय हुआ था कि ओवैसी जहरबुझा सांप्रदायिक भाषण देंगे और यह भाषण अमित शाह लिखेंगे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हैदराबाद से पकड़े गए आइएस के संदिग्ध आतंकवादियों को कानूनी मदद देने का ओवैसी का ताजा बयान भी उसी रणनीति का हिस्सा लगता है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय में वकील ओझा ने कहा कि, उस बैठक में मै भी मौजूद था। इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई थी और इस बात पर सहमति बनी थी कि ओवैसी बिहार में अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे खासकर उन मुस्लिम इलाकों में जहां 5 नवंबर (अंतिम चरण) को मत पड़ने थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed