पंचायत ने सच बोलने पर दी बेहूदी सजा,सरपंच ने थूकवा कर चटाया
रोहित कुमार सिंह. पटना।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति को सच बोलने की सजा के तौर पर खुद का थूक चाटना पड़ा. यह सजा उसे पंचायत ने दी. मामला दलसिंह सराय के बंबईया हरलाल गांव का है. जहां भैरों शाह को दो साल पहले बोले सच के लिए थूक चाटने की सजा दी गई. दो साल पहले बंबईया हरलाल गांव में अफवाह फैली कि गांव में ही रहने वाले मुरारी झा को सरकारी नौकरी मिली है. लेकिन यह झूठ था और इस बारे में भैंरो को पता था. कुछ दिन बाद मुरारी झा के लिए एक रिश्ता आया. लड़की के पिता ने भैंरो शाह से मुरारी के बारे में जानना चाहा. भैरों ने साफ कहा कि मुरारी के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है. इसके बाद लड़की वालों ने मुरारी से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. हालांकि कुछ महीनों बाद मुरारी झा को सरकारी नौकरी मिल गई और उसने किसी और लड़की से शादी कर ली. यह मामला बीते हफ्ते निपटा है. जब मुरारी से अपनी बेटी की शादी न होने की वजह से पास के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने भैंरो को जिम्मेदार ठहराया. व्यक्ति ने सारा मामला ग्राम के प्रधान बऊआजी को बताया. इसके बाद बऊआजी ने पंचायत को इसकी जानकारी दी. अगले ही दिन पंचायत ने भैंरो शाह को तलब किया. पंचायत में बऊआजी भैंरो शाह पर बिफरा. अब इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भैंरो शाह को जमीन पर बिठाया गया जबकि बाकी लोग कुर्सी पर बैठे हैं. साथ ही सजा के तौर पर भैंरो शाह को थूक चाटना पड़ा. भैंरो शाह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद ग्राम प्रधान बऊआजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed