छात्र की मौत पर गुस्साई भीड़, साउथ बिहार एक्सप्रेस को फूंका, 500 लोगों पर एफआईआर
पटना। बिहार के राजेंद्रनगर यार्ड में शुक्रवार की रात ट्रेन में आग लगाने व ट्रैक जाम कर हंगामा मचाने वाले एक भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। घटना के बाद रेल पुलिस ने 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ राजेंद्रनगर टर्मिनल स्थित जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज किया है। उपद्रव के बाद राजेंद्रनगर टर्मिनल से लेकर यार्ड तक भारी संख्या में रेल पुलिस व आरपीएफ की तैनाती कर दी गयी है।
राजेंद्र नगर टर्मिनल जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रैक जाम कर हंगामा करने व दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के एसी बोगी में आग लगाने का मामला दर्ज किया गया है।
छात्र के कटने के बाद मचा था बवाल
बाजार समिति स्थित लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र शशि (22 ) की शुक्रवार शाम पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। घटना नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने रेलवे क्रासिंग पर हुई थी। वह कैमूर का रहनेवाला था। छात्र की मौत से स्थानीय लॉजों में रहनेवाले छात्र भड़क गए। घंटेभर से अधिक समय तक ट्रैक को जाम कर दिया था। उसके बाद यार्ड में खड़ी दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के एसी बोगी में आग लगा दी थी। बेकाबू हो चुकी भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था।
नहीं बना फूट ओवरब्रिज
नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने जिस रेलवे क्रांसिंग पर शुक्रवार की शाम हादसा हुआ। वह अवैध क्रांसिंग है। हालांकि पटना रेल एसपी वहां फूट ओवरब्रिज बनाने के लिए छह महीने पहले ही रेलवे को प्रस्ताव भेज चुके हैं ताकि वहां होने वाले हादसे को टाला जा सके। छह महीने पहले भी उसी घटनास्थल पर एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। उस समय भी जमकर बवाल मचा था। इसके बाद रेल एसपी ने फूट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा था।
इलाके में है घनी आबादी
नालंदा मेडिकल कॉलेज के समाने बने रेलवे क्रांसिंग के दक्षिणी इलाके में घनी आबादी बसती है। उस इलाके में एक-दो नहीं सैंकड़ों लॉज चल रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन लॉजों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं रहते हैं। इलाके के संदलपुर, जय महावीर कॉलोनी, बाजार समिति, न्यू बहादुरपुर, कुंज बिहार कॉलोनी, वाचस्पति नगर के लोग भी पुरानी बाइपास आने-जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
अधिकारी का कहना है
पटना के पुलिस अधीक्षक (रेल) जीतेंद्र मिश्रा ने बताया कि उपद्रव मचाने व ट्रेन की बोगी में आग लगाने वाले कई लोगों की पहचान हो चुकी है। उन्हें पकड़ने के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed