गोपालगंज : ड्राइवर, खलासी को नशा सुंघा कर चावल से भरे ट्रक लूटा
चालक और खलासी को नशा सुंघा कर किया बेहोश
महम्मदपुर से ही ट्रक के पीछे ओवरटेक कर रहे थे लुटेरे
कुचायकोट पुलिस ने एफआइआर के लिए पिपरा भेजा
गोपालगंज। पुलिस को चुनौती देते हुए हाइवे पर सक्रिय लुटेरों ने चावल भरे ट्रक को लूट लिया. चालक और खलासी की पिटाई के बाद नशा सुंघा कर बेहोश कर हाथ-पैर बांध कर कुचायकोट थानाक्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप एनएच-28 के किनारे फेंक दिया गया. बेहोशी की हालत में दोनों रात में पड़े रहे. दिन के नौ बजे खलासी होश में आया, तो उसने पूरे घटना की जानकारी कुचायकोट पुलिस को दी. पुलिस ने बेहोश चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पीड़ित के बयान को दर्ज कर पिपराकोठी थाने में एफआइआर के लिए भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनीपत के रहनेवाले दीपक शर्मा तथा चालक ललित कौशिक अपने ट्रक में चावल लेकर दिल्ली से मधुबनी जा रहे थे. महम्मदपुर में मंगलवार की रात 8.45 बजे सुदामा होटल पर रुक कर खाना खाए. खाने के बाद जब ट्रक लेकर चले तो पीछे से एक ट्रक तथा बोलेरो से उसे पीछा किया जाने लगा. पिपरा कोठी से जब मुजफ्फरपुर के लिए चला, तो ओवरटेक कर ट्रक से इनके ट्रक को रोक दिया गया. बोलेरो में सवार लुटेरों ने चालक और खलासी को ट्रक से उतार लिया तथा खुद चावल भरे ट्रक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की ओर चलते बने. बोलेरो पर इन दोनों को हाथ-पैर बांध कर नशा सुंघा दिया. बेहोशी की हालत में आधी रात में भठवा मोड़ के समीप इन्हें फेंक दिया गया. चालक ललित कौशक अस्पताल में मौत से जूझ रहा था. उधर, कुचायकोट पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है. उपचालक दीपक शर्मा के बयान को रिकॉर्ड कर लुटेरों की गैंग की तालाश की जा रही है.पुलिस को उम्मीद है कि मुजफ्फरपुर का गैग हाइवे पर फिलहाल सक्रिय है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed