उद्घाटन मैच के रोमांचक मुकाबले में तेलकथु ने गोपालपुर को हराया
हसनपुरा(सीवान)। मां राधिका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में एमएचनगर थानाक्षेत्र के तेलकथु खेल मैदान में आयोजित हीरो कप नॉक आउट क्रिकेट ट्रूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में काँटे की टक्कर में तेलकथु की टीम ने गोपालपुर की टीम को 03 विकेट से हरा क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस तेलकथु की टीम ने जीता और गोपालपुर की टीम को बल्लेबाजी करने का नेवता दिया।
गोपालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 08 विकेट गवा कर 55 रन बनाते हुए विपक्षी तेलकथु की टीम को 56 रन का लक्ष्य दिया जिसे तेलकथु की टीम ने 18 गेंद शेष रहते प्राप्त करते हुए गोपालपुर को नॉक आऊट क्रिकेट के संस्करण में बाहर करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस नॉक आऊट क्रिकेट ट्रूनामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमार रजनीकांत एसएचओ एमएचनगर तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार यादव(विजय राज) द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व् शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे छोड़ कर किया गया।श्री कुमार द्वारा दोनों टीमो के खिलाडीयो का परिचय लेने के उपरांत टॉस करा व् बल्लेबाजी कर नॉक आउट क्रिकेट के प्रथम लीग मैच का शुभारम्भ हुआ।खेल के दोनों संस्करणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 03 विकेट व् 23 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले तेलकथु के हरफनमौला खिलाडी हरिशंकर को गाँव के वयोवृद्ध समाजसेवी रामरतन मिश्र द्वारा मैन औफ द डे की ट्रॉफी प्रदान की गई।मौके पर विनय मिश्रा,सोनू राज,वीरेंद्र यादव,अशोक महतो,पिंटू यादव,राजकुमार,अरुण यादव,आशीष,अमरजीत,धीरज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।अम्पायरिंग शम्भू और राजेश के द्वारा तथा कमेंट्री वशिष्ठ यादव ने की।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed