हथुआ में बीडीसी प्रत्याशी पर हमला, मौत

crime in bihar murder in biharहथुआ (गोपालगंज) : मीरगंज थाने की फतेहपुर पंचायत के बीडीसी के उम्मीदवार मंसूर मियां पर मतगणना के बाद पड़ोसियों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में मंजूर मियां सहित पांच  लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.  वहीं, आरोपितों की  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस एहतियात के तौर पर गांव में कैंप कर रही है. फतेपुर पंचायत से पेउली गांव के मंसूर मियां चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हो गयी. वह अपने घर पर बैठे थे, तभी पड़ोसी मंजूर मियां कुछ लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसमें मंसूर मियां  को गंभीर चोटें आयीं. परिजन उन्हें पीजीआइ लखनऊ ले  गये, जहां इलाज के  दौरान बुधवार को मौत हो गयी. मीरगंज के थानाध्यक्ष अक्षय लाल सिंह यादव ने घटना को चुनावी रंजिश से खारिज करते हुए कहा कि आरोपित विदेश से कमा कर घर आया था और मृतक की जमीन की बगल वाली जमीन पर घर बनवाने के लिए कब्जा कर रहा था. इसी दौरान बीडीसी प्रत्याशी ने विरोध किया. दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आयीं और उनकी मौत हो गयी.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com