हथुआ में बीडीसी प्रत्याशी पर हमला, मौत
हथुआ (गोपालगंज) : मीरगंज थाने की फतेहपुर पंचायत के बीडीसी के उम्मीदवार मंसूर मियां पर मतगणना के बाद पड़ोसियों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में मंजूर मियां सहित पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस एहतियात के तौर पर गांव में कैंप कर रही है. फतेपुर पंचायत से पेउली गांव के मंसूर मियां चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हो गयी. वह अपने घर पर बैठे थे, तभी पड़ोसी मंजूर मियां कुछ लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसमें मंसूर मियां को गंभीर चोटें आयीं. परिजन उन्हें पीजीआइ लखनऊ ले गये, जहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. मीरगंज के थानाध्यक्ष अक्षय लाल सिंह यादव ने घटना को चुनावी रंजिश से खारिज करते हुए कहा कि आरोपित विदेश से कमा कर घर आया था और मृतक की जमीन की बगल वाली जमीन पर घर बनवाने के लिए कब्जा कर रहा था. इसी दौरान बीडीसी प्रत्याशी ने विरोध किया. दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आयीं और उनकी मौत हो गयी.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed