नहीं रहीं शांतिदेवी साहा, मुंबई में स्वर्गवास
बिहार कथा
हथुआ-गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ के ग्राम मनीछापर निवासी भोलानाथ साह की धर्मपत्नी श्रीमति शांति देवी साहा (75 वर्ष) का गत गत 15 जून को रात 11 बजे मुंबई में स्वर्गवास हो गया। वे पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ही एक मुक्तिघाट में किया गया। उनका दशगात्र कार्यक्रम 24 जून को एवं तेरवी का कार्यक्रम 27 जून को मुंबई में होगा। वे अपने पीछे एक इंजीनियर पुत्र, दो पोती व एक पोता समेत भरापूरा परिवार छोड़ गर्इं हैं। उनके निधन पर उनके परिवार व रिश्तेदारों में शोक की लहर है। यह परिवार पिछले करीब चार-पांच दशक से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध इस्पताल नगरी भिलाई में निवासरत है। मृदुभाषी स्वाभाव की रही स्वर्गवासी श्रीमती शांति देवी पति भोलानाथ साह भिलाई के एचएससीएल के पूर्व कर्मचारी रहे हैं। उन्होंने यहां से नौकरी छोड़ कर भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) ज्वाइन किया। बीएसपी के वे विद्युत एवं दूरसंचार विभाग के पूर्व इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद पर लंबे समय तक सेवारत रहे। यह परिवार पिछले चार दशक से भिलाई में निवास कर रहा है। इनके सुपुत्र उमेश साहा मुंबई में एक प्रतिष्ठित संस्थाना के वरिष्ठ पद पर इंजीनियर हैं।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed