धरा गया टॉपर्स घोटाले का ‘सरगना’ बच्चा राय

bachha-rai_bihar topper scameपटना/हाजीपुर। बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के टॉपर घोटाले के कथित सरगना बच्चा राय को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह आत्मसमर्पण करने के लिए वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस थाना पहुंचे। हाजीपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवादित बिशुन राय कॉलेज के सचिव सह प्राचार्य बच्चा राय आत्मसमर्पण करने के लिए भगवानपुर पुलिस थाने में पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बिहार में 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनाए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) की अगुवाई कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा, हम लोगों ने बच्चा राय को गिरफ्तार किया है। महाराज ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार में इंटरमीडियट के कला संकाय की टॉपर रूबी राय और विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का संबंध इसी बिशुन राय कॉलेज से है, जिसके सचिव सह प्राचार्य बच्चा राय हैं। महाराज ने कहा, हम लोग उनसे गहन पूछताछ करेंगे। राजद के विदित समर्थक बच्चा राय मामले में कथित तौर पर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे।bachha rai bihar topper scame
वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि हर कोई ए जानता है कि वैशाली के राघोपुर और महुआ सीट पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की जीत सुनिश्चित करने के लिए बच्चा राय ने लालू प्रसाद से अधिक मेहनत की थी। पुलिस ने बताया कि जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस मामले में बच्चा राय की भूमिका अहम थी। इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बच्चा राय की बेटी शालिनी राय को भी नाजमद आरोपी बनाया गया है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com