जब बेटे का पेट नहीं भर सकी गरीब मां तो सड़क किनारे छोड़ चल पड़ी

muzaffarpur_mother leave her sonमुजफ्फरपुर.जब अपने जिगर के टुकड़े का पेट नहीं भर सकी, तो एक महिला उसे सड़क किनारे रोते-बिलखते छोड़ कर भागने लगी। लेकिन, एक रिक्शे वाले की नजर उस पर पड़ गई। वह शोर मचाने लगा तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और वह पकड़ी गई। सूचना मिलते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मां और बेटा को अल्पावास गृह भेजा
दोनों मां-बेटा को अल्पावास गृह भेजा गया। गुरुवार 16 जून को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 किनारे मदरसा चौक पर एक महिला का दो साल का बेटा भूख से बिलख रहा था। उसने अपने बेटा का पेट भरने के लिए हर जतन कर लिया। जब उसे लगा कि वह उसका भरण-पोषण नहीं कर पाएगी तो सड़क किनारे उसे छोड़ कर भागने लगी, ताकि कोई राहगीर उसे अपना ले और उसकी परवरिश कर सके।
महिला को पति ने मारपीट कर घर से निकाला था
दरअसल, वैशाली के पातेपुर के विलासपुर गांव निवासी पानो देवी को उसके पति ने प्रताड़ित कर घर से भगा दिया था। वह अक्सर मारपीट करता था। गंगापुर निवासी विंदेश्वर राम की पत्नी पानो देवी ने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह रोते बिलखते अपने बच्चे को खिलाने के लिए कुछ खरीद सके। वह कई दुकानों में भी गई। किसी ने मदद नहीं की। उसके रोने की आवाज उसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी।             from bhaskar.com






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com