जब बेटे का पेट नहीं भर सकी गरीब मां तो सड़क किनारे छोड़ चल पड़ी
मुजफ्फरपुर.जब अपने जिगर के टुकड़े का पेट नहीं भर सकी, तो एक महिला उसे सड़क किनारे रोते-बिलखते छोड़ कर भागने लगी। लेकिन, एक रिक्शे वाले की नजर उस पर पड़ गई। वह शोर मचाने लगा तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और वह पकड़ी गई। सूचना मिलते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मां और बेटा को अल्पावास गृह भेजा
दोनों मां-बेटा को अल्पावास गृह भेजा गया। गुरुवार 16 जून को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 किनारे मदरसा चौक पर एक महिला का दो साल का बेटा भूख से बिलख रहा था। उसने अपने बेटा का पेट भरने के लिए हर जतन कर लिया। जब उसे लगा कि वह उसका भरण-पोषण नहीं कर पाएगी तो सड़क किनारे उसे छोड़ कर भागने लगी, ताकि कोई राहगीर उसे अपना ले और उसकी परवरिश कर सके।
महिला को पति ने मारपीट कर घर से निकाला था
दरअसल, वैशाली के पातेपुर के विलासपुर गांव निवासी पानो देवी को उसके पति ने प्रताड़ित कर घर से भगा दिया था। वह अक्सर मारपीट करता था। गंगापुर निवासी विंदेश्वर राम की पत्नी पानो देवी ने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह रोते बिलखते अपने बच्चे को खिलाने के लिए कुछ खरीद सके। वह कई दुकानों में भी गई। किसी ने मदद नहीं की। उसके रोने की आवाज उसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी। from bhaskar.com
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed