गोपालगंज पुलिस बेलगाम, जज की कर दी पिटाई
कुमार मृत्यंजय.गोपालगंज
अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस ही खुद बेलगाम होती नजर आ रही है। गोपालगंज में बेलगाम पुलिस ने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि सिविल कोर्ट में तैनात एसीजेएम-1 प्रभुनाथ प्रसाद की पिटाई कर दी। सब जज की पिटाई से गुस्साए गोपालगंज न्यायालय के वकीलों ने गुरुवार को काम का बहिष्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सिविल कोर्ट गोपालगंज के एसीजेएम-1 प्रभुनाथ प्रसाद रोज की तरह अपने स्कूटर से कोर्ट कैंपस आ रहे थे। तभी नगर थाना के मौनिया चौक के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सब जज के परिचय देने के बावजूद उनके साथ बदसलूकी धक्कामुकी की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पाठक के मुताबिक जैसे ही जिले के सभी वकीलों को जज के साथ बदसलूकी और मारपीट की सूचना मिली सभी अधिवक्ताओं ने काम करने से मना कर दिया। वकीलों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। वहीं इस मामले में जब एसीजेएम-1 प्रभुनाथ प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा की पूरे मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियो को दे दी गई है। साथ में पूरे मामले की लिखित शिकायत गोपालगंज एसपी को भी दी जाएगी। हालांकि एसपी रविरंजन कुमार इस तरह की किसी घटना की सूचना नहीं होने की बात कही है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed