अपराधियों की ऐसी हिम्मत, डीआईजी से रंगदारी

extortionists demand rs 20 lacs from saharsa dig chandrika prasad   Bihar

extortionists demand rs 20 lacs from saharsa dig chandrika prasad Bihar

रोहित कुमार सिंह
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के डीआईजी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से लुटेरे ने फोन पर यह रंगदारी मांगी है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईजी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उन्हें रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि मिलेगी, जिसमें से लुटेरे ने 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। डीआईजी को यह कॉल 24 जून को आई। लुटेरे ने 9931024019 मोबाइल नंबर से कॉल किया। इसके साथ ही उसने पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की बात कही। एफआईआर के अनुसार कॉलर का नाम आजम खान है और उसने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया।
सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि डीआईजी को रंगदारी की कॉल आई है, इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।
जज से भी मांगी गई थी रंगदारी
कुछ दिन पहले कोर्ट के जज निशांत कुमार प्रियदर्शी से 25 लाख रंगदारी मांगी गई थी। जज को फोन पर धमकी भी दी गई थी कि अगर समय से पैसे नहीं पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
सीओ को भी 10 लाख के लिए धमकी
बिहार के ही पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद से भी इसी महीने एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com