मुखिया का चुनाव हारी पत्नी तो महिलाओं को दौड़ाकर पीटा
बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में जेल ठेकेदार ने चुनाव हारने पर गांव की महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिलाओं को बचाने आए पुरुषों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में एक ही परिवार की पांच महिलाएं समेत सात लोग जख्मी हो गए। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरामा गांव में 16 जून को घटी। जख्मी बुजुर्ग ब्रह्मदेव यादव उनकी पत्नी ललिता देवी, भवज सन्नू कुमारी, कंचन देवी, कुसुम देवी, भतीजी पूजा देवी और छोटे भाई अवध प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जेल ठेकेदार सुरेन्द्र यादव की पत्नी सुनीला देवी राणा बिगहा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी थी। चुनाव हारने के बाद ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ एक परिवार के घर पर हमला बोल दिया। सुरेन्द्र यादव मंडल कारा में खाद्य पदार्थों की सप्लाई करता है।
ठेकेदार की बेरहमी से गांव में दहशत
ठेकेदार ने आधा दर्जन गुर्गों के साथ लाठी और हथियार से लैस होकर एक परिवार पर गुस्सा निकाल रहा था। पीड़ित परिवार पर यह आरोप लगाकर पिटाई की जा रही थी कि उसने चुनाव में दूसरे प्रत्याशी को वोट दिया है। ठेकेदार और उसके गुर्गे महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए खेत की ओर ले गए। जहां उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटा। घर के पुरुष जब महिलाओं को बचाने दौड़े तो उन्हें भी पीटा गया। दबंग ठेकेदार की हरकत से गांव में दहशत फैल गया।
महिलाओं से बदसलूकी और लूट का आरोप
जख्मी कुसुम देवी ने बताया कि ठेकेदार ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए उनके कानों से सोने की बाली भी लूट ली। बदमाश महिला को खींचकर सुनसान स्थान ले जाने का प्रयास कर रहे थे। घर की दूसरी महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया था।
मारपीट का वीडियो देख एसपी ने थानाध्यक्ष को लगाई फटकार
एक ग्रामीण ने दबंग ठेकेदार की करतूत मोबाइल में कैद कर ली थी। केस दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे। एसपी ने घटना का फुटेज देख थानाध्यक्ष की फटकार लगाई। एसपी ने जब थानाध्यक्ष से पूछा तो बताया गया कि दोनों पक्षों की ओर से घटना के प्राथमिकी का आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है। जिसपर एसपी के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने कहा कि फुटेज में स्पष्ट है कि कौन मारपीट कर रहा है। इसके बाद आरोपी पक्ष की प्राथमिकी कैसे दर्ज हो सकती है। एसपी ने थानेदार को यथाशीघ्र मामले की जांच करने का फरमान सुनाया। फटकार के बाद थानाध्यक्ष आनन-फानन में पीड़ित का फर्द बयान लेने सदर अस्पताल पहुंचे, जहां जख्मी महिलाओं ने थानेदार को खरी-खोटी सुनाई।
ठेकेदार के इशारे पर महिलाओं को भगाया
पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद जब ब्रह्मदेव यादव शिकायत दर्ज कराने परिवार के साथ थाना गए तो थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते उन्हें वहां से खदेड़ दिया। थाने में दबंग ठेकेदार बैठा था। उसी के इशारे पर थानेदार ने मनमानी की।
from bhaskar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed