भांजी संग भागा मामा, पंचायत बोली- मां को जिंदा जलाओ
मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट थाना इलाके के केशो बखरी गांव में एक महिला को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पंचायत के तुगलकी फरमान नहीं मानने पर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। दरअसल, पीड़ित महिला को अपने भाई और बेटी के गलती की सजा भुगतनी पड़ी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का छोटा भाई उसकी बेटी यानी अपनी भांजी को लेकर भाग गया। गांव वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पंचायत बैठी। पंचायत ने महिला पर 50 हजार रुपए का जुमार्ना और भात काटने (जाति बहिष्कृत) का हुक्म सुनाया। पंचायत ने इसके लिए एक माह का समय दिया।
एक माह बाद जब पीड़िता ने रुपए देने में असमर्थता जताई तो जुमार्ना दस हजार रुपए और मीट भात के भोज का जुमार्ना लगाया गया। जब पीड़ित महिला ने दस हजार रुपए देने से भी मना कर दिया तो पंचों ने पीड़िता को मिट्टी के तेल से नहला कर आग लगा दिया। कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर महिला की जान बचाई। उसके बाद पीड़ित महिला ने एसएसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी। एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर गायघाट थाने को दोषी की पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed