ठाणे में लूटपाट कर दो महिलाओं की हत्या के आरोप में बिहार का युवक गिरफ्तार

thane_map maharastraठाणे (महाराष्ट्र)। बिहार के रहने वाले एक युवक को ठाणे जिले के कल्याण में दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मकरंद रानाडे ने बताया कि नंदकिशोर उर्फ फंटू मनोज प्रसाद (20) को कल गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत ने आज 8 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं … कमाल बलीराम दूधकर (70) और लीलाबाई गणपत दूधकर (60) की 17 और 18 जून की मध्य रात्रि को कल्याण के खड़ेगोलवाली स्थित उनके आवास में हत्या कर दी गई थी। उनके गहने और अन्य कीमती सामान गायब था। दोनों महिलाएं ढाबा चलाती थीं जहां नंदकिशोर खाना खाता था और कल्याण में ही एक हथकरघा इकाई में काम करता था। बिहार के अरवल स्थित उसके घर पर पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से दो कैमरे, सोने की दो अंगूठियां, दो चूड़ियां, मंगलसूत्र और 3.37 लाख रुपये नगद मिले। आरोपी को शरण देने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी फरार था और पुलिस की तलाशी की सूचना मिलने के बाद उसने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com